अवैध प्लाटिंग बंद कर दो, नहीं तो प्रथमेश जी आ जाएंगे।”-प्लानरों की नींद हराम
प्रथमेश कुमार का बुलडोजर: अवैध प्लानरों की नींद उड़ गई, हवा टाइट!

रितेश श्रीवास्तव:::::
प्रथमेश कुमार का बुलडोजर: अवैध प्लानरों की नींद उड़ गई, हवा टाइट!
लखनऊ। राजधानी लखनऊ में अवैध प्लाटिंग करने वाले और बिना मानचित्र पास कराए रो-हाउस खड़ा करने वाले बिल्डरों की कंपकंपी छूट गई है। वजह है—लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, जिनकी तैनाती के बाद से ही अवैध प्लानरों की पूरी जड़ें हिल चुकी हैं।
कहा जा रहा है कि अब अवैध प्लानर खुद आपस में आगाह करते घूम रहे हैं—“प्लाटिंग बंद कर दो, नहीं तो प्रथमेश जी आ जाएंगे।” इसका कारण भी साफ है—प्रथमेश कुमार का बुलडोजर हमेशा गरजने को तैयार रहता है।
जहां भी सूचना मिलती है कि अवैध प्लाटिंग या नक्शा पास किए बिना निर्माण हो रहा है, वहां तुरंत कार्रवाई होती है। बुलडोजर का इंजन चालू होते ही ईंट-पत्थर के महल मलबे में बदल जाते हैं। नतीजा यह हुआ है कि लखनऊ में अब अवैध बिल्डरों और प्लानरों का रातों की नींद और दिनों का चैन दोनों उड़ गया है।
लोगों का कहना है कि आज तक किसी भी उपाध्यक्ष ने इस तरह की लगातार कार्रवाई नहीं की थी। प्रथमेश कुमार के नाम से ही अब अवैध प्लानरों में खौफ और आम जनता में राहत की लहर दौड़ गई है। शहरवासियों को विश्वास है कि इस बार वास्तव में अवैध प्लाटिंग का खेल पूरी तरह खत्म होगा।
LDA उपाध्यक्ष का यह सख्त रवैया उन लोगों के लिए भी चेतावनी की घंटी है जो अभी भी चोरी-छुपे जमीन काटकर बेचने या बिना मानचित्र के भवन निर्माण की योजना बना रहे हैं। क्योंकि अब यह साफ हो चुका है कि—
👉 “अवैध निर्माण मतलब बुलडोजर की गर्जना!”
प्रथमेश कुमार की इस मुहिम ने साफ कर दिया है कि राजधानी में अब सिर्फ वही निर्माण बचेगा जो कानून के दायरे में होगा। अवैध प्लानिंग और गैर-कानूनी कॉलोनियों का खेल अब बीते जमाने की बात हो चुकी है।
संकेत बिल्कुल साफ हैं—अगर कोई अभी भी कानून को चुनौती देगा तो बुलडोजर का रास्ता उसकी ओर मुड़ेगा।
🔥 लखनऊ में अब अवैध प्लानरों की हवा टाइट है, बुलडोजर ऑन है और खेल खत्म समझो!



