बिना फिटनेस के चली जनरथ बस, रास्ते में निकला धुआं, मची अफरातफरी
बड़ा हादसा टला सभी यात्री सुरक्षित

बिना फिटनेस के चली जनरथ बस, रास्ते में निकला धुआं, मची अफरातफरी
लखनऊ/अयोध्या मार्ग: अवध डिपो की जनरथ बस (UP 33 AT 5446) शुक्रवार को यात्रियों के लिए खतरा बन गई। कमता बस स्टैंड से गोरखपुर के लिए रवाना हुई यह बस महज़ 4 किलोमीटर चलने के बाद अयोध्या मार्ग स्थित इंद्रा नहर के पास अचानक धुआं छोड़ने लगी। बस में आग लगने की आशंका से ड्राइवर ने तुरंत यात्रियों को उतारा।
बस में महिलाएं और अन्य यात्री सवार थे, जिनमें से अधिकांश अपनी जान बचाकर बाहर भागे। एक बुजुर्ग महिला यात्री ने बताया कि वह कमता से गोरखपुर जाने के लिए सवार हुई थीं, लेकिन कुछ ही मिनटों में बस के अंदर धुआं फैल गया और घबराहट का माहौल बन गया।
यात्रियों का आरोप है कि बिना फिटनेस वाली बसें सड़क पर दौड़ाई जा रही हैं। वहीं, योगी सरकार द्वारा महिलाओं को फ्री बस सेवा का लाभ देने के बावजूद परिवहन विभाग की लापरवाही यात्रियों की जान पर भारी पड़ सकती है।
सौभाग्य से इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बाहर निकल आए



