स्वदेशी जागरण मंच ने निकाला स्वदेशी जन जागरण मार्च, विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का किया आवाहन

स्वदेशी जागरण मंच ने निकाला स्वदेशी जन जागरण मार्च, विदेशी वस्तुओं की होली दहन
लखनऊ, 10 अगस्त 2025 (रविवार):
स्वदेशी जागरण मंच द्वारा आज विकास नगर स्थित शंकर भगवान तिराहे से रानी लक्ष्मीबाई सेक्टर-3 तिराहे तक स्वदेशी जन जागरण मार्च निकाला गया। मार्च के समापन पर विदेशी वस्तुओं की होली दहन और ट्रप के पुतले का दहन किया गया।
यह कार्यक्रम स्वदेशी जागरण मंच अवध प्रांत, भारतीय जन उद्योग व्यापार मंडल और सहयोगी व्यापार मंडलों के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में अमृतेश कुमार मृत्युंजय, हनुमत सिंह, अमित सिंह, अमित अग्रवाल, कैलाश चंद शाह, कन्हैयालाल वर्मा, प्रेमचंद, अधिवक्ता जीतेन्द्र सिंह, हेमराज, नवीन कुमार गुप्ता, रीना गुप्ता, अंजली सिंह, नरेंद्र सिंह देवरी (मंडल अध्यक्ष, भाजपा) सहित क्षेत्र के संभ्रांत नागरिक, व्यापारी बंधु और समवैचारिक संगठन शामिल हुए।
इस अवसर पर सभी ने विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प लिया और अपने परिवार व मित्रों को भी इसके लिए जागरूक करने का वचन दिया। वक्ताओं ने कहा कि स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग से स्थानीय व्यापार को मजबूती मिलेगी, रोजगार बढ़ेगा और देश आत्मनिर्भर बनेगा।
कई व्यापारी प्रतिनिधियों ने मांग की कि अमेजॉन और फ्लिपकार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीदारी पर प्रतिबंध लगाया जाए और लोगों से इनका उपयोग न करने की अपील की।



