
रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
जानकीपुरम जोन में मॉर्निंग रेड, 5 लोग बिजली चोरी करते पकड़े गए
लखनऊ, सोमवार:
जानकीपुरम जोन के मुख्य अभियंता वी.पी. सिंह के निर्देश पर अधिशासी अभियंता बीकेटी और अवर अभियंता न्यू कैंपस ने प्रवर्तन दल के साथ विद्युत वितरण खंड बीकेटी के अंतर्गत न्यू कैंपस उपखंड के मुस्लिम नगर और बिठौली में सुबह तड़के छापेमारी की।
मॉर्निंग रेड के दौरान 5 लोग डायरेक्ट कटिया लगाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए। इनमें सबसे बड़ी चोरी मुस्लिम नगर निवासी साजिद खान पुत्र सादिक खान के यहां पाई गई, जहां 6 किलोवाट की अवैध खपत हो रही थी। मौके पर उनका मीटर उतार लिया गया।
सभी आरोपियों के खिलाफ विद्युत अधिनियम की धारा 135 के तहत बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने के लिए मामला भेज दिया गया है। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे, ताकि बिजली चोरी पर कड़ा अंकुश लगाया जा सके।



