लखनऊ

सीतापुर-हरदोई रूट पर महिला परिचालक को मिली धमकी, डग्गामार के खिलाफ बिगुल फूंकने पर भड़के निजी वाहन संचालक

 


सीतापुर-हरदोई रूट पर महिला परिचालक को मिली धमकी, डग्गामार के खिलाफ बिगुल फूंकने पर भड़के निजी वाहन संचालक

सीतापुर: सीतापुर डिपो से संचालित एक बस की महिला परिचालक को उस समय परेशानियों का सामना करना पड़ा, जब सीतापुर-हरदोई मार्ग पर एक निजी मोटर मालिक ने उनकी बस के आगे वाहन लगाकर रास्ता रोक दिया और धमकी दी। यह घटना परिवहन विभाग द्वारा डग्गामार वाहनों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के बीच सामने आई है, जिसने विभागीय कर्मचारियों में आक्रोश और असुरक्षा की भावना दोनों पैदा कर दी है।

सूत्रों के मुताबिक, रोडवेज बसों के लोड फैक्टर में कमी आने के कारण परिवहन विभाग ने चालकों और परिचालकों को प्रतिदिन औसतन 5 सवारियों की संख्या बढ़ाने का लक्ष्य दिया था। लेकिन, डग्गामार वाहनों की लगातार आवाजाही से रोडवेज को राजस्व का भारी नुकसान हो रहा था। इस मुद्दे पर बीते दिनों कमता बस स्टैंड पर चालक और परिचालक धरने पर बैठ गए थे।

धरना-प्रदर्शन के बाद, जॉइंट पुलिस कमिश्नर, उपायुक्त यातायात और स्थानीय पुलिस के संयुक्त प्रयास से डग्गामार के खिलाफ एक बड़ा अभियान शुरू हुआ। इस कार्रवाई से नाराज निजी कार व बस संचालकों ने अब रोडवेज बसों को जगह-जगह रोकना शुरू कर दिया है। कई मामलों में सरकारी कर्मचारियों को खुलेआम डराने-धमकाने की कोशिशें हो रही हैं।

परिचालकों का कहना है—

“अगर सरकार डग्गामार वाहनों पर सख्त रोक लगाए, तो हम दिन-रात मेहनत कर परिवहन का राजस्व बढ़ा सकते हैं। लेकिन मौजूदा हालात में निजी संचालकों की दबंगई लगातार बढ़ रही है, जिससे सुरक्षा और काम—दोनों खतरे में हैं।”

परिवहन विभाग ने इस घटना की सूचना पुलिस को देकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही, कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए मार्गों पर गश्त बढ़ाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया है।

 

Related Articles

Back to top button