ड्यूटी से नदारद एआरएम को परिवहन मंत्री ने किया निलंबिल
परिवहन मंत्री के आदेश पर चारबाग के एआरएम निलंबित, संविदा कर्मचारी की सेवा समाप्त

परिवहन मंत्री के आदेश पर चारबाग के एआरएम निलंबित, संविदा कर्मचारी की सेवा समाप्त
यूपी के परिवहन राज्य मंत्री डायशंकर सिंह का गुस्सा परिवहन विभाग के एआरएम पर फूटा जिसकी वजह से तत्काल मंत्री ने उसे निलबिंत करने का आदेश एमडी को दे दिया , पता ये चला है कि एआरएम साहब उस समय अपनी ड्यूटी से नदारद थे जब मंत्री खुद बस अड्डे पर निरीक्षण करने पहुँचे थे जहां एआरएम को न पाकर अधिकारियों की जमकर क्लास भी लगाई थी ,साथ ही बस स्टेशन में गंदगी,विभागीय कार्यो में लापरवाही पर आलमबाग के स्टेशन के सलाहकार संचालन की भी संविदा समाप्त कर दी
यह है पूरा मामला
लखनऊ, 12 अगस्त 2025 — उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह के निर्देश पर चारबाग बस डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक (एआरएम) गौतम कुमार को निलंबित कर दिया गया है। वहीं, आलमबाग बस स्टेशन के सलाहकार (संचालन) निर्मल कुमार वर्मा की संविदा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई है।
परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक मासूम अली सरवर ने बताया कि 8 अगस्त को आलमबाग बस टर्मिनल के निरीक्षण के दौरान मंत्री दयाशंकर सिंह ने एआरएम गौतम कुमार को अनुपस्थित पाया। निरीक्षण में बस स्टेशन पर अव्यवस्था और गंदगी मिलने पर मंत्री ने कड़ी नाराजगी जताई और तत्काल निलंबन का आदेश दिया।
एआरएम पर आरोप है कि उन्होंने डिपो के संचालन में गिरावट आने पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया और मुख्यालय से आए निर्देशों का पालन नहीं किया। इसी आधार पर उन्हें निलंबित किया गया।
वहीं, संविदा पर कार्यरत निर्मल कुमार वर्मा की सेवाएं निगम को वर्तमान में आवश्यकता न होने के कारण समाप्त कर दी गई हैं।

निलंबन के मुख्य कारण
डिपो के संचालन में गत वर्ष की तुलना में भारी गिरावट।
संचालन प्रतिफल बढ़ाने के लिए कोई ठोस प्रयास नहीं।
मुख्यालय के आदेशों का पालन न करना।
8 अगस्त को आलमबाग बस टर्मिनल के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाना।
बस स्टेशन पर गंदगी और अव्यवस्था मिलना।




