एलडीए उपाध्यक्ष ने ग्रीन बेल्ट पर हो रहे अवैध सड़क निर्माण पर लगाया ब्रेक, अपार्टमेंट वासियों को मिली राहत

एलडीए उपाध्यक्ष ने ग्रीन बेल्ट पर हो रहे अवैध सड़क निर्माण पर लगाया ब्रेक, अपार्टमेंट वासियों को मिली राहत

लखनऊ, 08 अगस्त 2025:
जानकीपुरम विस्तार स्थित कुर्सी रोड के सृष्टि एवं स्मृति अपार्टमेंट के बीच की ग्रीन बेल्ट पर हो रहे अवैध कब्जे और अनाधिकृत सड़क निर्माण पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने बड़ी कार्रवाई की है। यह अवैध निर्माण निजी विकासकर्ता द्वारा एक स्कूल परिसर और निजी सोसायटी के लिए आम रास्ता बनाने के उद्देश्य से किया जा रहा था।
ग्रेटर लखनऊ जनकल्याण महासमिति के विवेक शर्मा ने इस मामले में प्राधिकरण को कई बार पत्र लिखकर जानकारी दी थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए LDA के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने तत्काल संज्ञान लिया और अवैध रूप से खोले गए रास्ते को बंद कराने का आदेश दिया।
प्राधिकरण के निर्देश पर जोन-5 के अधिशासी अभियंता अशोक कुमार की टीम ने मौके पर पहुंचकर बरसात के मौसम को देखते हुए अस्थायी रूप से बाउंड्री बनाकर सड़क को पूरी तरह से बंद करवा दिया। अधिकारियों ने यह भी आश्वासन दिया है कि बरसात के बाद इस रास्ते को स्थायी रूप से RCC दीवार बनाकर पूरी तरह सील किया जाएगा।
गौरतलब है कि यह रास्ता 18 मीटर चौड़ी ग्रीन बेल्ट युक्त सड़क को अवैध रूप से व्यावसायिक भूखंड में परिवर्तित कर खोला गया था, जिसकी नीलामी भी पूर्व अधिकारियों की मिलीभगत से की गई थी। यह न सिर्फ नियमों का उल्लंघन था बल्कि अपार्टमेंट निवासियों की सुरक्षा के लिए भी गंभीर खतरा बन चुका था।



