रक्षाबंधन पर महिला के साथ पुरुषों को भी फ्री यात्रा
रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलेगा तोहफ़ा: नगरीय बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा

रक्षाबंधन पर महिलाओं को मिलेगा तोहफ़ा: नगरीय बसों में मुफ्त यात्रा सुविधा
लखनऊ, 07 अगस्त 2025:
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उत्तर प्रदेश सरकार ने महिलाओं को खास तोहफ़ा दिया है। लखनऊ सहित प्रदेश के 15 प्रमुख शहरों में 8 अगस्त प्रातः 6 बजे से 10 अगस्त रात्रि 10 बजे तक नगरीय बसों में महिलाओं और उनके साथ यात्रा करने वाले सहयात्रियों को निःशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी।
यह जानकारी संयुक्त निदेशक, नगरीय परिवहन निदेशालय, लखनऊ ने आज दी। उन्होंने बताया कि नगर विकास विभाग, उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर यह सुविधा लखनऊ, गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, आगरा, मथुरा-वृन्दावन, कानपुर, प्रयागराज, मुरादाबाद, अलीगढ़, शाहजहाँपुर, बरेली, गाज़ियाबाद, अयोध्या और झाँसी में दी जाएगी।
रक्षाबंधन जैसे पारिवारिक पर्व पर महिलाओं की आवाजाही को सरल और सुरक्षित बनाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है। नगरीय परिवहन निदेशालय ने सभी सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशकों को इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
यह पहल न केवल महिला सशक्तिकरण को बल देगी, बल्कि पर्व के उत्साह को भी दोगुना कर देगी।



