डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए लखनऊ नगर निगम अलर्ट मोड में, ड्रोन से हो रहा एंटी लार्वा छिड़काव
जलभराव वाले क्षेत्रों पर विशेष निगरानी

रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
🦟 डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के लिए लखनऊ नगर निगम अलर्ट मोड में, ड्रोन से हो रहा एंटी लार्वा छिड़काव
लखनऊ, 07 अगस्त 2025 — बरसात के मौसम में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसे संचारी रोगों के फैलाव को रोकने के लिए लखनऊ नगर निगम ने कमर कस ली है। नगर आयुक्त श्री गौरव कुमार के निर्देशन में शहर भर में एंटी लार्वा गतिविधियों को और तेज़ कर दिया गया है।
🔍 जलभराव वाले क्षेत्रों पर विशेष निगरानी
नगर निगम की टीमों द्वारा उन इलाकों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है जहां जलभराव की समस्या अधिक है और मच्छर पनपने की संभावना सबसे ज्यादा रहती है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि ऐसे सभी स्थलों की पहचान कर वहां तत्काल दवा का छिड़काव सुनिश्चित किया जाए।
📢 जागरूकता के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम और कूड़ा गाड़ियों का सहारा
स्वच्छता और बीमारी से बचाव को लेकर नगर निगम द्वारा लोगों को जागरूक करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम और कूड़ा कलेक्शन वाहनों पर संचारी रोगों से संबंधित संदेशों का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
🚁 ड्रोन तकनीक से एंटी लार्वा छिड़काव
डेंगू-जनित मच्छरों पर नियंत्रण के लिए ड्रोन तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। गुरुवार को जोन 1 में बटलर पैलेस झील और जोन 2 में मोती झील पर ड्रोन की मदद से एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया गया। इस दौरान जोन 1 के अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार और जोन 2 के श्री अरुण कुमार गुप्त खुद मौके पर मौजूद रहे और कार्य का निरीक्षण किया।
🗺️ नगर निगम के सभी जोनों को निर्देश
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पी.के. श्रीवास्तव एवं नगर आयुक्त गौरव कुमार ने सभी ZSO और SFI को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र के निर्माण स्थलों, झीलों और ऐसे बड़े क्षेत्रों की पहचान करें, जहां मैन्युअल छिड़काव संभव नहीं है और वहां ड्रोन से दवा का छिड़काव कराएं।
🤝 नगर निगम की अपील
नगर निगम ने आम जनता से अपील की है कि वे अपने घरों और आसपास पानी एकत्र न होने दें, कूलरों की नियमित सफाई करें और मच्छरदानी व रिपेलेंट्स का उपयोग करें। केवल नगर निगम नहीं, जन सहयोग से ही डेंगू व अन्य रोगों पर पूर्ण नियंत्रण संभव है।



