उत्तर प्रदेश

नगर निगम वाराणसी को जल्द मिलेगा नया कार्यालय भवन – ₹96.99 करोड़ की परियोजना को मिली मंजूरी

 


नगर निगम वाराणसी को जल्द मिलेगा नया कार्यालय भवन – ₹96.99 करोड़ की परियोजना को मिली मंजूरी

वाराणसी, 5 अगस्त 2025
नगर निगम वाराणसी को आखिरकार अपना बहुप्रतीक्षित नवीन सदन भवन मिलने जा रहा है। उत्तर प्रदेश शासन ने इस महत्वाकांक्षी परियोजना को हरी झंडी देते हुए कुल ₹96.99 करोड़ की लागत को स्वीकृति दे दी है और प्रथम किश्त भी जारी कर दी गई है।

नगर विकास विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह भवन 6 मंजिला होगा और इसका निर्माण कार्य कन्स्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज (C&DS) संस्था द्वारा ईपीसी मोड पर किया जाएगा। शासन ने परियोजना के लिए 25.46 करोड़ रुपये की प्रथम किश्त अवमुक्त कर दी है, जो राज्य सरकार के 35% अंशदान के रूप में दी गई है। परियोजना में 25% राशि नगर निगम अपने संसाधनों से जुटाएगा।

भवन की खासियतें:

  • निर्माण क्षेत्र: 70,000 वर्गफुट
  • 300 पार्षदों की बैठक क्षमता वाला सदन कक्ष
  • महापौर कक्ष, पार्षद कक्ष, प्रशासनिक खंड
  • सभी विभागों के लिए अलग-अलग कार्यालय खंड
  • डाटा सर्वर सेंटर, पीआर सेंटर, डीजी सेट
  • सीसीटीवी, स्पीकर सिस्टम, फर्नीचर, लिफ्ट
  • दिव्यांगजन हेतु विशेष सुविधा
  • भूमिगत पार्किंग, रेनवाटर हार्वेस्टिंग, फायर फाइटिंग सिस्टम

स्थल एवं निर्माण की तैयारी:

यह भवन नगर निगम के उत्तरी छोर पर निर्मित किया जाएगा। जहां निर्माण होना है, वहां स्थित सभी कार्यालयों को पहले ही अन्यत्र स्थानांतरित कर दिया गया है, जिससे कार्य शीघ्र प्रारंभ हो सके।

महापौर और नगर आयुक्त का बयान:

महापौर अशोक कुमार तिवारी ने परियोजना की स्वीकृति पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसे अपने अथक प्रयासों का परिणाम बताया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्य निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराया जाएगा।

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कहा कि भवन की गुणवत्ता पूरी तरह मानक के अनुरूप होगी और प्रयास किया जाएगा कि नगर निगम को शीघ्र नया कार्यालय उपलब्ध हो।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button