नगर निगम लखनऊ

Lucknow-इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में जलभराव से हाहाकार: सैकड़ों लोग घरों में कैद, विधायक-पार्षद से नाराजगी

बारिश में सड़क बनी दलदल, लोग परेशान

रितेश श्रीवास्तव


इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में जलभराव से हाहाकार: सैकड़ों लोग घरों में कैद, विधायक-पार्षद से नाराजगी

📍 लखनऊ, 21 जुलाई 2025

जानकीपुरम तृतीय वार्ड, कुर्सी रोड स्थित इंद्रप्रस्थ कॉलोनी के निवासियों की हालत इन दिनों किसी आपदा से कम नहीं है। लगातार बारिश और अधूरे नाले के निर्माण के कारण क्षेत्र की मुख्य सड़क पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है, जिससे लोग घरों में कैद होकर रह गए हैं।


🌧️ बारिश में सड़क बनी दलदल, लोग परेशान

  • ज्ञान डेयरी के पीछे स्थित इस कॉलोनी में करीब 500 मीटर लंबी सड़क पर कुछ समय पहले बाढ़ आपदा राहत योजना के तहत गहरे नाले का निर्माण कराया गया था।
  • लेकिन नाले के निर्माण के बाद सड़क की मरम्मत नहीं की गई, जिससे अब पूरी सड़क धँस चुकी है और कीचड़ से भरी हुई है
  • हालात यह हैं कि वाहन घरों से निकल नहीं पा रहे, बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे, और पैदल चलना भी दूभर हो गया है।

📣 स्थानीय लोगों की प्रशासन से गुहार, लेकिन कोई सुनवाई नहीं

  • स्थानीय निवासियों ने कॉलोनी में बैठक कर इस मुद्दे को उठाया और जल्द सड़क एवं नाली निर्माण की मांग की।
  • उन्होंने बताया कि कई बार विधायक योगेश शुक्ला और पार्षद से शिकायत की, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।

🗨️ विधायक और पार्षद का बयान:

  • विधायक योगेश शुक्ला का कहना है कि “अब तक इस संबंध में कोई पत्र उन्हें प्राप्त नहीं हुआ है।”
  • पार्षद ने माना कि उन्हें जानकारी है, लेकिन “लिखित में शिकायत नहीं मिली है, जैसे ही पत्र मिलेगा प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा।”

➡️ वहीं स्थानीय लोग इस बयान से नाराज हैं और चेतावनी दी है कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे धरना-प्रदर्शन करेंगे।


🙋 बैठक में बड़ी संख्या में लोग हुए शामिल

इस मौके पर सोसाइटी अध्यक्ष डॉ. विक्रमादित्य, गौतम श्रीवास्तव, धीरेंद्र श्रीवास्तव, नीरज राय, बृजेश वर्मा सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कॉलोनीवासियों ने एकजुट होकर इस मुद्दे को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।


📢 “विकास” की बातें जब बुनियादी सड़कों तक नहीं पहुंचतीं, तो जनता का धैर्य टूटता है। इंद्रप्रस्थ कॉलोनी की जनता अब इंतज़ार नहीं, एक्शन चाहती है।

खबर चलने के बाद नगर निगम ने पाटा मलबा

हलाकि स्टार न्यूज़ भारत की खबर चलने के बाद नगर निगम जोन 3 की अभियंत्रण टीम के सहायक अभियंता विनोद पाठक ने उक्त सड़क पर काम चलाऊ मलबा पटवा दिया है लेकिन अभी भी सड़क पर निकलना दूभर है

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button