लखनऊ-जानकीपुरम इलाके के घरों के नल में आ रहा सीवर का बदबूदार पानी
हर घर जल" नहीं, जानकीपुरम विस्तार में "हर घर बीमार!" — जर्जर पाइप लाइन से मिल रहा दूषित पानी, नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में

रितेश श्रीवास्तव
“हर घर जल” नहीं, जानकीपुरम विस्तार में “हर घर बीमार!” — जर्जर पाइप लाइन से मिल रहा दूषित पानी, नागरिकों का स्वास्थ्य खतरे में
📍 लखनऊ, 21 जुलाई 2025
लखनऊ के जानकीपुरम विस्तार स्थित सेक्टर-जे की लगभग 20 वर्ष पुरानी आवासीय योजना के घरों में इस समय “हर घर जल योजना” एक मज़ाक बन गई है, क्योंकि यहां लोगों को पीने का साफ पानी नहीं बल्कि गंदा, बदबूदार और बीमार करने वाला सीवरयुक्त पानी मिल रहा है।
🚱 20 साल पुरानी पाइप लाइन से हो रही पानी की आपूर्ति
क्षेत्रवासियों की माने तो वर्षों पहले डाली गई पाइपलाइन अब पूरी तरह जर्जर और लीकेज युक्त हो चुकी है। स्थिति इतनी भयावह है कि बरसात के मौसम में सीवर का पानी सीधे पीने के पानी में मिलकर लोगों के घरों तक पहुंचता है, जिससे बच्चों, बुजुर्गों और महिलाओं में जलजनित बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ गया है।
📣 शिकायतों के बाद भी नहीं हुई कोई कार्रवाई
- सितंबर 2024 में इस समस्या को लेकर सोशल मीडिया पर ट्वीट किया गया था।
- प्रतिष्ठित समाचार पत्रों में भी रिपोर्ट प्रकाशित हुई।
- लखनऊ विकास प्राधिकरण के अभियंताओं ने जर्जर पाइप लाइन बदलने का वादा भी किया।
➡️ लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। अधिकारी अब भी मात्र आश्वासन देकर मामले को टालते नजर आते हैं।
समाज सेवी विवेक शर्मा ने उठाई आवाज़
🏗️ विकास की नई योजनाएं, पर पुराने इलाकों में उपेक्षा!
एक तरफ शहर में नई योजनाओं के उद्घाटन और प्रचार से सुर्खियाँ बटोरी जा रही हैं, वहीं पुरानी योजनाओं में रहने वाले नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है।
➡️ क्या किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार कर रहा है “विकास” विभाग?
लखनऊ जलकल महाप्रबंधक भी इस मामले पर जनता की कोई बात नही सुन रहे जबकि यह इलाका नगर निगम को हैंडओवर हो चुका है
📢 नागरिकों की मांग है कि सेक्टर-जे में जर्जर हो चुकी जलापूर्ति व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए, ताकि हर घर में शुद्ध जल पहुंचे, न कि बीमारी।



