उत्तर प्रदेश
गोंडा- 22 और 24 जुलाई को लगेगी विशेष लोक अदालत: डीएम नेहा शर्मा की पहल से राजस्व वादों को मिलेगी रफ्तार
डीएम नेहा शर्मा ने दिये निर्देश

गोंडा में 22 और 24 जुलाई को लगेगी विशेष लोक अदालत: डीएम नेहा शर्मा की पहल से राजस्व वादों को मिलेगी रफ्तार
📍 गोंडा, 21 जुलाई 2025
✍️ Ritesh Srivastava
गोंडा जनपद में राजस्व वादों के त्वरित और प्रभावी निस्तारण के लिए जिला प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है। जिलाधिकारी नेहा शर्मा की पहल पर 22 जुलाई (मंगलवार) और 24 जुलाई (गुरुवार) को जनपद की सभी तहसीलों में विशेष लोक अदालतों का आयोजन किया जाएगा।
✅ इन धाराओं के पुराने वादों का होगा प्राथमिकता से निपटारा:
- धारा 34 और 80 के 45 दिन से अधिक पुराने वाद
- धारा 38(2), 67, 24, और 116 के 3 माह से अधिक पुराने वाद
जिलाधिकारी ने साफ निर्देश दिए हैं कि सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार इस विशेष अभियान को गंभीरता से लें और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें। साथ ही आरसीसीएमएस पोर्टल पर सभी मामलों की तत्काल प्रविष्टि भी अनिवार्य की गई है।
🚨 निस्तारण में लापरवाही पर होगी कार्रवाई:
डीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि निर्धारित समय सीमा में कार्य न करने वाले अधिकारियों के खिलाफ शासन स्तर से कार्यवाही तय है।
📢 विशेष लोक अदालतें न सिर्फ न्याय में तेजी लाएंगी, बल्कि जनता का विश्वास भी प्रशासनिक व्यवस्था में मजबूत करेंगी।



