लखनऊ
एलडीए का सख्त एक्शन: सैरपुर में 25 बीघा में हो रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, सआदतगंज में अवैध निर्माण सील
जोंनल अधिकारी संगीत जाधव के नेतृत्व में चला अभियान

रितेश श्रीवास्तव
एलडीए का सख्त एक्शन: सैरपुर में 25 बीघा में हो रही अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, सआदतगंज में अवैध निर्माण सील
📍 लखनऊ, 21 जुलाई 2025
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) ने शहर में अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ अपना शिकंजा और कस दिया है। उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर सोमवार को प्रवर्तन टीम ने सैरपुर और सआदतगंज में बड़ी कार्रवाई करते हुए 03 अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त और 01 निर्माण को सील कर दिया।
🔨 सैरपुर में 25 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग पर चला बुलडोजर
प्रवर्तन जोन-4 की जोनल अधिकारी संगीता राघव ने बताया कि:
- नरेश तिवारी, अर्जन अग्रवाल (एबीसी भट्ठा) व अन्य द्वारा ग्राम सैदापुर में करीब 02 बीघा क्षेत्रफल में अवैध प्लाटिंग की जा रही थी।
- कौशल यादव द्वारा फौजी ढाबा के पास 03 बीघा में प्लाटिंग की गई थी।
- राम चरन रावत व अन्य द्वारा घुवैला, कमलाबाद क्षेत्र में लगभग 20 बीघा में बिना स्वीकृत ले-आउट के अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी।
➡️ तीनों मामलों में प्राधिकरण से कोई ले-आउट स्वीकृति नहीं ली गई थी, जिसके चलते प्रवर्तन टीम ने कार्यवाही कर पूरी अवैध प्लाटिंग ध्वस्त कर दी।
🏗️ सआदतगंज में 150 वर्गमीटर पर हो रहा था अवैध व्यावसायिक निर्माण, एलडीए ने किया सील
प्रवर्तन जोन-7 के अधिकारी रवि नंदन सिंह ने जानकारी दी कि:
- अयोध्या प्रसाद व अन्य द्वारा कैम्पवेल रोड, एक्जॉन स्कूल के सामने 150 वर्गमीटर भूखंड पर अवैध व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था।
- प्राधिकरण से कोई मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया गया था, इसलिए टीम ने मौके पर पहुंचकर निर्माण को सील कर दिया।
🛑 एलडीए की यह कार्रवाई अनधिकृत निर्माणकर्ताओं के लिए स्पष्ट संदेश है कि बिना स्वीकृति किसी भी तरह का निर्माण या प्लाटिंग बर्दाश्त नहीं की जाएगी।



