नगर निगम लखनऊलखनऊ

Lucknow-इस्माइलगंज प्रथम वार्ड के पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने महापौर को पत्र लिखकर गृहकर छूट से जुड़ी नई शर्त हटाने की मांग की

कांग्रेस पार्षद ने महापौर को लिखा पत्र

 


📰 इस्माइलगंज प्रथम वार्ड के पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने महापौर को पत्र लिखकर गृहकर छूट से जुड़ी नई शर्त हटाने की मांग की

📍 लखनऊ, 16 जुलाई 2025

नगर निगम लखनऊ द्वारा गृहकर (हाउस टैक्स) पर मिलने वाली छूट को यूजर चार्ज जमा करने से जोड़ने के निर्णय पर सवाल उठाते हुए इस्माइलगंज प्रथम वार्ड के पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने महापौर को पत्र लिखा है। उन्होंने इस शर्त को अनुचित, जनविरोधी और दोहरे मापदंडों वाला बताया है।

पार्षद चौहान ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि गृहकर में 10% की छूट तभी दी जा रही है जब उपभोक्ता पहले यूजर चार्ज जमा करता है। जबकि पूर्व वर्षों में इस प्रकार की कोई शर्त लागू नहीं थी। उनका कहना है कि यूजर चार्ज और गृहकर दो अलग-अलग विषय हैं, और इनका आपस में कोई सीधा संबंध नहीं है।

उन्होंने कहा कि, “नगर निगम एक व्यापारिक प्रतिष्ठान की तरह व्यवहार कर रहा है, जो ऑफर की तरह नियम बदल-बदल कर लागू कर रहा है।”

चौहान ने यह भी आरोप लगाया कि कूड़ा उठान की सेवा खुद नगर निगम के सभी जोनों में नियमित रूप से नहीं हो पा रही है। अधिकांश स्थानों पर 3–4 दिन के अंतराल में कूड़ा उठाया जा रहा है, इसके बावजूद आम नागरिकों पर अतिरिक्त दबाव बनाकर यूजर चार्ज वसूला जा रहा है।

पार्षद ने बताया कि पूर्व वर्षों में जुलाई तक हाउस टैक्स जमा करने पर 10% और दिसंबर तक 5% की छूट दी जाती थी। इस वर्ष पहले 8% कैश भुगतान और 10% ऑनलाइन भुगतान पर छूट देने का नियम लाया गया, जिसे कुछ ही महीनों में बदल दिया गया।

पार्षद मुकेश सिंह चौहान ने महापौर से मांग की है कि जनहित में यूजर चार्ज की शर्त को हटाया जाए और गृहकर छूट की पूर्व प्रणाली को बहाल किया जाए।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button