उत्तर प्रदेशनगर निगम लखनऊलखनऊ

जानकीपुरम प्रथम वार्ड में अवैध कब्जा, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी ने डिप्टी सीएम को सौंपा पत्र

अवैध कब्जे को लेकर पार्षद प्रतिनिधि ने डिप्टी cm से की मुलाकात

 


📰 जानकीपुरम प्रथम वार्ड में अवैध कब्जा, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी ने डिप्टी सीएम को सौंपा पत्र

📍 लखनऊ, 15 जुलाई 2025
✍️ स्टार न्यूज़ भारत | यूपी नगर निगम न्यूज़

जानकीपुरम प्रथम वार्ड-31 के अंतर्गत मड़ियांव गांव में सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायत को लेकर स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि सौरभ तिवारी ने उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को एक शिकायती पत्र सौंपा है।

सौरभ तिवारी ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि नगर आयुक्त बार-बार शिकायतों के बावजूद न तो सुनवाई कर रहे हैं और न ही कोई ठोस कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने पत्र के माध्यम से डिप्टी सीएम से आग्रह किया है कि वे स्वयं इस मामले में हस्तक्षेप करें और संबंधित अधिकारियों को उचित निर्देश जारी करें।

🔹 कब्जे में शामिल जमीनें:

पार्षद प्रतिनिधि द्वारा उठाए गए मुख्य बिंदुओं में बताया गया कि—

  • खसरा संख्या-261तालाब के रूप में दर्ज
  • खसरा संख्या-195ससरकारी नाले के रूप में दर्ज
  • खसरा संख्या-196बंजर भूमि के रूप में दर्ज

ये सभी भूमि मड़ियांव गांव में स्थित हैं और राजस्व रिकॉर्ड में सरकारी दर्ज हैं। आरोप है कि एक व्यक्ति द्वारा इन भूमि पर अवैध रूप से कब्जा किया जा रहा है और एक कॉम्प्लेक्स का निर्माण भी कर लिया गया है।

🔹 की गई मांग:

पार्षद प्रतिनिधि ने डिप्टी सीएम से मांग की है कि—

  • इन अवैध कब्जों को तत्काल रोका जाए
  • अब तक हुए निर्माण को ध्वस्त कराया जाए
  • जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई हो

🔸 नगर निगम पर उठे सवाल:

पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि नगर निगम के अधिकारी, विशेषकर नगर आयुक्त, जनप्रतिनिधियों की बात नहीं सुनते। इससे क्षेत्रीय जनता में रोष व्याप्त है।


📌 “हम जनता की समस्याओं को लेकर लगातार अधिकारियों से गुहार लगा रहे हैं, लेकिन जब सुनवाई ही नहीं होगी तो हमें मजबूरन उच्च स्तर पर जाना पड़ता है।”
सौरभ तिवारी, पार्षद प्रतिनिधि


 

Related Articles

Back to top button