माउंट कार्मेल कॉलेज में सीआईएसई जोनल ताइक्वांडो टूर्नामेंट का भव्य आयोजन, 120 खिलाड़ियों ने जीते मेडल
माउंट कार्मल रहा सबसे आगे-बच्चो ने मारी बाजी

माउंट कार्मेल कॉलेज में सीआईएसई जोनल ताइक्वांडो टूर्नामेंट का भव्य आयोजन, 120 खिलाड़ियों ने जीते मेडल
||स्टार न्यूज़ भारत||
माउंट कार्मेल कॉलेज, लखनऊ में दिनांक 12 जुलाई को सीआईएसई जोनल ताइक्वांडो टूर्नामेंट का अत्यंत सफल, अनुशासित और भव्य आयोजन किया गया। इस क्षेत्रीय स्तर की प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में लखनऊ शहर के 20 से अधिक प्रमुख विद्यालयों के प्रतिभागी खिलाड़ियों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 120 मेडल्स अपने नाम किए।
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की आदरणीय प्रधानाचार्या द्वारा मुकाबलों की विधिवत शुरुआत के साथ हुआ। लखनऊ ताइक्वांडो अकादमी इस टूर्नामेंट की शीर्षक प्रायोजक रही, जबकि ग्लोब कैफे एंड बेकर्स और ऑल बाउट डेज़र्ट ने सम्मानित प्रायोजक के रूप में सहयोग किया। स्पोर्ट्स लाइन इस आयोजन के अप्रत्यक्ष सहयोगी रहे। मीडिया साझेदारी स्टार न्यूज़ भारत द्वारा निभाई गई।
इस टूर्नामेंट का संचालन विद्यालय की पीईटी फरहीन आलीम, कार्यक्रम प्रमुख वामिका शुक्ला और सहायक प्रमुख दर्शिता चंद्रा के नेतृत्व में किया गया। आयोजन में खेल नियमों की पूरी पारदर्शिता और निष्पक्षता रखी गई तथा अनुभवी निर्णायकों की उपस्थिति में सभी मुकाबले सफलतापूर्वक संपन्न हुए।
—
🏅 मेडल विजेता खिलाड़ियों की सूची – माउंट कार्मेल कॉलेज
🔸 अंडर-14 वर्ग
कर्तिका सिंह – 🥈 रजत
भार्वी पंत – 🥉 कांस्य
कनिका कटियार – 🥉 कांस्य
मरियम फातिमा – 🥉 कांस्य
अल्फिज़ा – 🥈 रजत
🔸 अंडर-17 वर्ग
जुवेरीया असद – 🥇 स्वर्ण
अलंक्रिता सिसोदिया – 🥇 स्वर्ण
वैभवी – 🥈 रजत
प्रिशा रस्तोगी – 🥇 स्वर्ण
अक्षरा श्रीवास्तव – 🥉 कांस्य
समृद्धि मिश्रा – 🥇 स्वर्ण
🔸 अंडर-19 वर्ग
आराध्या सिंह – 🥇 स्वर्ण
अनुष्का रस्तोगी – 🥇 स्वर्ण
आर्या बाजपई – 🥇 स्वर्ण
उम्मे कुलसुम – 🥇 स्वर्ण
अक्षिता सिंह – 🥇 स्वर्ण
🤝 प्रतिभागी विद्यालयों की सूची:
> माउंट कार्मेल कॉलेज, सिटी मॉन्टेसरी स्कूल, एलपीएस, स्प्रिंग डेल कॉलेज, कॉल्विन तालुकदार्स कॉलेज, सेंट जोसेफ, सेंट फ्रांसिस, सेंट फिडेलिस, करियर कॉन्वेंट, टाइनी टॉट्स, सेंट डोमिनिक, अल हुदा मॉडल स्कूल, मॉडर्न एकेडेमी, जीवन धारा कॉन्वेंट, पायनियर मोंटेसरी, होर्नर कॉलेज, सेंट थॉमस मिशन हाई स्कूल, सेठ एम.आर. जयपुरिया स्कूल, रिवरसाइड अकादमी आदि।
📣 प्रधानाचार्या महोदया ने सभी विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया और आगामी प्रादेशिक ताइक्वांडो टूर्नामेंट के लिए चयनित स्वर्ण विजेताओं को विशेष शुभकामनाएं दीं। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को भविष्य में भी खेल भावना के साथ उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया।

📝 यह टूर्नामेंट केवल एक खेल आयोजन नहीं रहा, बल्कि यह मंच छात्रों के भीतर नेतृत्व, आत्मविश्वास, अनुशासन और टीम भावना को विकसित करने का अवसर भी सिद्ध हुआ।



