June 16, 2025

गाजियाबाद-नगर आयुक्त ने जलकल तथा जल निगम अधिकारियों की लगाई क्लास, 10 दिन में सीवर व पेयजल व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

 


नगर आयुक्त ने वाबैग, जलकल तथा जल निगम अधिकारियों की लगाई क्लास, 10 दिन में सीवर व पेयजल व्यवस्था सुधारने के दिए निर्देश

गाजियाबाद: नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में सोमवार को एक अहम बैठक कर शहर की पेयजल आपूर्ति व सीवर व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए जलकल विभाग, जल निगम तथा वाबैग कंपनी के अधिकारियों की कड़ी क्लास ली। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी संबंधित विभाग मिलकर 10 दिनों के भीतर ठोस परिणाम प्रस्तुत करें।

बैठक में महाप्रबंधक जल कामाख्या प्रसाद आनंद, सहायक अभियंता जलकल आश, अधिशासी अभियंता जल निगम संजय कुमार, अरुण प्रताप सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। नगर आयुक्त ने कहा कि सभी अधिकारी क्षेत्रीय पार्षदों व जनप्रतिनिधियों से समन्वय बनाकर कार्यों में तेजी लाएं और नियमित मॉनिटरिंग करें।

सीवर समस्या को लेकर वाबैग कंपनी की टीम पर सख्ती
सीवर व्यवस्था को लेकर विशेष चिंता जताते हुए नगर आयुक्त ने वाबैग कंपनी के पुराने प्रोजेक्ट मैनेजर को हटाकर अनुज त्रिपाठी को नया प्रोजेक्ट मैनेजर नियुक्त किया। उन्हें निर्देशित किया गया कि 10 दिनों में सीवर समस्या के समाधान हेतु स्पष्ट व सकारात्मक परिणाम सामने आएं। वाबैग की ज़ोन वार टीम को निर्देश दिए गए कि कार्यों में सरलता व गति लाई जाए।

गंगाजल आपूर्ति व निविदा प्रक्रिया पर विशेष जोर
विजयनगर क्षेत्र में गंगाजल परियोजना को गति देने हेतु जल निगम अधिकारियों को निर्देश दिए गए। 5 दिनों के भीतर निविदा प्रक्रिया पूरी करने के लिए भी स्पष्ट आदेश दिए गए।

कंपनियों पर होगी कड़ी कार्यवाही
बैठक में नगर आयुक्त ने जलकल विभाग को निर्देशित किया कि सदन द्वारा पारित निर्णयों के तहत वर्तमान में कार्यरत कंपनियों – राक्वेल, राज इलेक्ट्रिकल्स और सर्वेश इंजीनियर – के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

पेयजल व्यवस्था को लेकर सख्त निर्देश
नगर आयुक्त ने कहा कि शहरवासियों को गर्मी के मौसम में किसी प्रकार की पेयजल समस्या न हो, इसके लिए सभी विभाग मॉनिटरिंग बढ़ाएं और समन्वित प्रयास करें।

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)