Vanarshiदेश-विदेशलखनऊ

वारणसी-प्रदेश का तीसरा ‘‘स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट ट्रांसफर स्टेशन’’ अब काशी में

upnagarnigamnews


प्रदेश का तीसरा ‘‘स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट ट्रांसफर स्टेशन’’ अब वाराणसी में

वाराणसी: स्वच्छता के क्षेत्र में एक और मील का पत्थर स्थापित करते हुए वाराणसी को प्रदेश के तीसरे ‘‘स्मार्ट वेस्ट मैनेजमेंट ट्रांसफर स्टेशन’’ की सौगात मिली है। मा. महापौर श्री अशोक कुमार तिवारी ने शंकुलधारा स्थित इस अत्याधुनिक केंद्र का लोकार्पण कर काशीवासियों को समर्पित किया।

करीब 15,000 वर्गफीट क्षेत्रफल में निर्मित इस स्टेशन को एचडीएफसी बैंक के सहयोग से CSR (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) के तहत 5 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया है। यह ट्रांसफर स्टेशन प्रतिदिन 120 टन कचरे को संसाधित करने में सक्षम है।

कचरे से मुक्ति की दिशा में बड़ी पहल

जहां पहले कूड़े के ढेर और दुर्गंध का आलम था, वहीं अब स्मार्ट ट्रांसफर स्टेशन से कूड़ा सीधे कंपैक्ट होकर करसड़ा प्लांट तक भेजा जाएगा। इसमें दो स्टेटिक कॉम्पैक्टर, दो हुक लोडर और छह कैप्सूल इकाइयाँ लगाई गई हैं। यह व्यवस्था भेलूपुर जोन के घरों व प्रतिष्ठानों से निकलने वाले कचरे के निस्तारण को और अधिक सुगम बनाएगी।

तेजी से हुआ निर्माण कार्य

नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने जानकारी दी कि एचडीएफसी बैंक व संबंधित कंपनी हाइवा के सहयोग से यह कार्य केवल दो माह में पूरा किया गया। निर्माण कार्य की समयबद्धता और गुणवत्ता की उन्होंने सराहना की।

महापौर ने किए चंदन के पौधे का रोपण

लोकार्पण के अवसर पर महापौर ने चंदन के पौधे का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि वाराणसी नगर निगम द्वारा पिछले दो वर्षों में 187 बड़े कूड़ाघर बंद कराए जा चुके हैं, और शेष को भी शीघ्र हटाया जाएगा।

सम्मान और सहभागिता

एचडीएफसी बैंक के जोनल हेड मनीष टंडन ने महापौर को हुक लोडर की चाबी सौंपी और अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व माल्यार्पण से किया। इस मौके पर नगर निगम, जलकल विभाग व बैंक के अधिकारी, पार्षदगण, तथा समाजसेवी बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


वाराणसी की सफाई व्यवस्था में यह स्मार्ट पहल अब आने वाले समय में अन्य शहरों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button