लखनऊ से लखनऊ की शान अब सौर ऊर्जा की कमान में! नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह को मिला यूपी नेडा का महारथी पद

लखनऊ से लखनऊ की शान अब सौर ऊर्जा की कमान में! नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह को मिला यूपी नेडा का महारथी पद
लखनऊ: जब बात ईमानदारी, तेजतर्रार फैसलों और सिस्टम की जमीनी सर्जरी की हो, तो नाम खुद-ब-खुद सामने आता है — इन्द्रजीत सिंह। लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त के रूप में अपनी कड़क और बेदाग छवि छोड़ने वाले इस अफसर को अब यूपी सरकार ने और भी बड़ी जिम्मेदारी दी है। अब वे बन गए हैं विशेष सचिव, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के साथ-साथ यूपी नेडा के नए प्रबंध निदेशक।
और जनाब, ये कोई मामूली जिम्मेदारी नहीं! भारत सरकार और यूपी सरकार की ड्रीम प्रोजेक्ट पीएम सूर्य घर योजना अब इनके हाथों में है — पूरे प्रदेश में 25 लाख घरों को सोलर लाइट से जगमग करना है। अब तक इस योजना की बागडोर अनुपम शुक्ला के हाथों में थी, जो अब अंबेडकर नगर के डीएम बना दिए गए हैं।
लखनऊ में किया ‘कचरा का सफाया अब ’ ‘सोलर के सुपरमैन’ की तरफ बढ़ेगा सफर!
लखनऊ में इन्द्रजीत सिंह का कार्यकाल किसी फिल्मी हीरो से कम नहीं रहा। जहां दूसरे अफसर फाइलों में फंसे रहते हैं, वहीं उन्होंने कागज़ी योजनाओं को सीधा जमीन पर उतार दिया। नगर निगम की सफाई व्यवस्था को चमका कर रख दिया। लाखों मीट्रिक टन कूड़े के पहाड़ को शिवरी गांव में प्लांट लगाकर ठिकाने लगाया — और खुद उसकी निगरानी करते रहे।
वसूली हो या टैक्स कलेक्शन, नगर निगम की आय को भी नई ऊँचाइयों पर पहुंचाया। जनता की शिकायतों को ‘सबसे पहले’, मीडिया रिपोर्ट्स पर ‘एक्शन ऑन द स्पॉट’ — यही था उनका स्टाइल। कोई भी फ़ाइल हो, उसमें धूल नहीं, काम उड़ता था।
ईमानदारी से जलते हैं कुछ लोग!
जब अफसर ईमानदार हो, तो कुछ ‘मक्खनबाज मंडली’ को मिर्च तो लगती ही है। कहते हैं, कुछ अधिकारी जो फाइलों से ज्यादा ‘खास जेबों’ में दिलचस्पी रखते थे, अंदर ही अंदर लड्डू फोड़ रहे हैं — चलो अच्छा हुआ, अब कोई पूछने वाला नहीं रहेगा! लेकिन जनता और मीडिया की नजर में इन्द्रजीत सिंह हमेशा ‘हीरो’ ही रहेंगे।
अब जब उनके हाथों में सौर ऊर्जा की बागडोर है, तो उम्मीद की जा रही है कि वो इस सेक्टर में भी वही क्रांति लेकर आएंगे, जो उन्होंने लखनऊ में की।