ईमानदारी की मिसाल: लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह को मिला यूपी नेडा का दायित्व
ईमानदारी की मिसाल: लखनऊ नगर निगम के नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह को मिला यूपी नेडा का दायित्व
लखनऊ: लखनऊ नगर निगम में ईमानदारी, कार्यकुशलता और जनसेवा की पहचान बने नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह को अब एक और बड़ी जिम्मेदारी मिली है। उन्हें विशेष सचिव, ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत विभाग के साथ-साथ उत्तर प्रदेश नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विकास अभिकरण (यूपी नेडा) का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है।
इन्द्रजीत सिंह को भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी “पीएम सूर्य घर योजना” को सफलतापूर्वक संचालित करने की जिम्मेदारी दी गई है। इस योजना के अंतर्गत पूरे प्रदेश के 25 लाख घरों को सोलर लाइट से जोड़ने का लक्ष्य है। अब तक इस परियोजना की कमान अनुपम शुक्ला संभाल रहे थे, जिन्हें अब अंबेडकर नगर का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है।
नगर निगम में उल्लेखनीय कार्यकाल
इन्द्रजीत सिंह का लखनऊ नगर निगम में कार्यकाल उल्लेखनीय रहा। उन्होंने न सिर्फ शहर की सफाई व्यवस्था को कागजों से निकालकर ज़मीन पर उतारा, बल्कि निगम की कर और करेतर आय में भी उल्लेखनीय वृद्धि की। यह सब शहर के समुचित विकास के लिए आवश्यक था, जिसे उन्होंने बखूबी समझा और लागू किया।
लाखों मीट्रिक टन कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के लिए उन्होंने शिवरी गांव में एक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट स्थापित कराया, जहां अब उनके निर्देशन में कूड़े का निस्तारण हो रहा है। जनता की शिकायतों को प्राथमिकता देना, मीडिया में प्रसारित समाचारों का तत्काल संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करना, उनकी कार्यशैली का हिस्सा रहा है।
एक ईमानदार अफसर की छवि
इन्द्रजीत सिंह की ईमानदार छवि ने उन्हें जनता से लेकर मीडिया तक में खास पहचान दिलाई। जबकि कुछ ऐसे अधिकारी जो “जेब गर्म” करने के आदी थे, वे अंदर ही अंदर उनके स्थानांतरण पर खुशियाँ मना रहे हैं। मगर लखनऊ की जनता और सजग मीडिया उन्हें उनके कार्यों के लिए हमेशा याद रखेगी।
यूपी नेडा में उनकी नियुक्ति सौर ऊर्जा के क्षेत्र में प्रदेश को नई दिशा देने की क्षमता रखती है। यह देखना दिलचस्प होगा कि इन्द्रजीत सिंह अपनी नयी जिम्मेदारियों में भी उसी दृढ़ता और ईमानदारी से कार्य करते हुए नई मिसाल कायम करते हैं।



