एमडी के आदेश पर विजिलेंस टीम की बड़ी कार्रवाई, कई जिलों में बिजली चोरी पकड़ी गई
1 min read
रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
लखनऊ। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की प्रबंध निदेशक के दिशा-निर्देश पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक, मध्यांचल डिस्कॉम के नेतृत्व में विजिलेंस टीम द्वारा लखनऊ, अमेठी, अंबेडकर नगर और रायबरेली में बिजली चोरी के कई मामले पकड़े गए।
लखनऊ: 5 किलोवाट बिजली की चोरी पकड़ी गई
प्रवर्तन दल लेसा-द्वितीय लखनऊ के प्रभारी निरीक्षक हरिनाथ सिंह एवं उनकी टीम ने बी.के.टी. के पैगरामऊ न्यू कॉलोनी में छापा मारा। इस दौरान शबनम बानो पत्नी मसीह को एल.टी. लाइन से डायरेक्ट केबल जोड़कर 5 किलोवाट बिजली की चोरी करते पाया गया।
अमेठी: बिना संयोजन 5 किलोवाट बिजली का अवैध उपभोग
प्रभारी निरीक्षक सनवर अली के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने ग्राम सोनारी कला, थाना संग्रामपुर में छापेमारी की। इस दौरान शीतला बक्स सिंह को अपने परिसर के पास स्थित एल.टी. पोल से बिना कनेक्शन के दो-कोर केबल जोड़कर 5 किलोवाट बिजली का अवैध उपभोग करते हुए पकड़ा गया।
अंबेडकर नगर: मीटर बाईपास कर चोरी
अफसर परवेज के नेतृत्व में विजिलेंस टीम ने अंबेडकर नगर जिले में दो मामलों में बिजली चोरी पकड़ी—
1. ग्राम सारंगपुर दियरा, थाना महरुआ: राजेंद्र प्रसाद को अपने आवासीय परिसर में लगे मीटर को बाईपास कर 7 किलोवाट बिजली की चोरी करते पाया गया।
2. ग्राम बहोरीपुर, थाना भीटी: अविनाश दुबे उर्फ अंशू और मनोज दुबे को मीटर बाईपास कर 7 किलोवाट बिजली का अवैध उपभोग करते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया।
रायबरेली: मीटर बाईपास कर बिजली चोरी
प्रभारी निरीक्षक बद्री प्रसाद और उनकी टीम ने आजाद नगर, थाना कोतवाली नगर, रायबरेली में इम्तियाज पुत्र हाजी अब्दुल सुभान को मीटर बाईपास कर 5 किलोवाट बिजली चोरी करते हुए पकड़ा।
बिजली चोरी पर होगी कड़ी कार्रवाई
विजिलेंस टीम ने सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई करने की सिफारिश की है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम ने साफ कर दिया है कि बिजली चोरी पर कोई रियायत नहीं दी जाएगी और दोषियों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा।