April 22, 2025

62 राजकीय आईटीआई के उन्नयन के लिए टाटा टेक्नोलॉजीज और यूपी सरकार में एमओयू

1 min read

62 राजकीय आईटीआई के उन्नयन के लिए टाटा टेक्नोलॉजीज और यूपी सरकार में एमओयू

लखनऊ, 18 मार्च 2025। उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता मंत्री कपिल देव अग्रवाल की उपस्थिति में टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड (टीटीएल) और उत्तर प्रदेश सरकार के बीच फेस-2 के तहत 62 राजकीय आईटीआई के उन्नयन के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। यह कार्यक्रम राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अलीगंज, लखनऊ में स्थित अत्याधुनिक टीटीएल लैब में आयोजित किया गया।

तकनीकी शिक्षा को मिलेगा नया आयाम

मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि प्रथम चरण में 149 आईटीआई के उन्नयन का कार्य पहले ही शुरू हो चुका है, जहां प्रशिक्षण सुचारु रूप से चल रहा है। अब फेस-2 में 62 और आईटीआई में अत्याधुनिक लैब की स्थापना से युवाओं को तकनीकी शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा कि इस योजना के माध्यम से प्रशिक्षार्थी नौकरी लेने वाले ही नहीं, बल्कि नौकरी देने वाले भी बनेंगे

तकनीकी प्रशिक्षण और रोजगार के नए अवसर

फेस-2 के तहत 62 आईटीआई और 5 सेंटर फॉर इनोवेशन, इन्वेंशन, इनक्यूबेशन एंड ट्रेनिंग (सीआईआईआईटी) का उन्नयन किया जाएगा, जिससे हर वर्ष लगभग 10,000 प्रशिक्षार्थियों को आधुनिक तकनीकों का प्रशिक्षण दिया जा सकेगा। इन संस्थानों में इलेक्ट्रिक वाहन, एडवांस्ड सीएनसी मशीनिंग, 3डी प्रिंटिंग और इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स जैसे आधुनिक व्यवसायों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

बजट और वित्तीय प्रावधान

इस एमओयू के तहत टाटा टेक्नोलॉजीज और उत्तर प्रदेश सरकार मिलकर इन 62 आईटीआई को आधुनिक तकनीकों से लैस करेगी।

  • प्रत्येक आईटीआई के उन्नयन पर 34.54 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
  • कुल 62 संस्थानों के लिए 2141.82 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।
  • इसमें उत्तर प्रदेश सरकार का योगदान 264.72 करोड़ रुपये और जीएसटी के रूप में 47.65 करोड़ रुपये शामिल हैं।
  • इसके अतिरिक्त, 5 सीआईआईआईटी की स्थापना पर प्रति संस्थान 226.52 करोड़ रुपये की लागत से 1132.62 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।

उद्योग जगत के साथ प्रशिक्षण का तालमेल

प्रमुख सचिव, व्यावसायिक शिक्षा विभाग डॉ. हरिओम ने कहा कि उत्तर प्रदेश के युवाओं को इस तरह से प्रशिक्षित किया जा रहा है कि वे राज्य, देश और विदेश में रोजगार के बेहतरीन अवसर प्राप्त कर सकें। वहीं, विशेष सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि कौशल विकास मिशन के तहत युवाओं को बेहतर प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है।

टाटा टेक्नोलॉजीज की भागीदारी

टाटा टेक्नोलॉजीज के वाइस प्रेसिडेंट एंड ग्लोबल हेड सुशील कुमार और वाइस प्रेसिडेंट पुष्पराज ने कहा कि उनकी कंपनी इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर और सेमीकंडक्टर निर्माण में तेजी से प्रगति कर रही है, जिससे नई रोजगार संभावनाएं पैदा होंगी। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में 149 और अब दूसरे चरण में 62 आईटीआई में अत्याधुनिक लैब स्थापित कर प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति

इस अवसर पर विभाग के वित्त नियंत्रक नंद किशोर धर द्विवेदी, अपर निदेशक मान पाल सिंह, निदेशक (प्राविधिक) डीके सिंह, संयुक्त निदेशक आरआर यादव सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और प्रधानाचार्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।

यह एमओयू उत्तर प्रदेश के तकनीकी शिक्षा क्षेत्र में एक बड़ा कदम है, जो युवाओं को आधुनिक कौशल से लैस कर आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error

Enjoy this blog? Please spread the word :)