Lucknow- अब नही ट्रिप होगी बिजली,लेसा के इंजीनियरो सुधारी तकनीकी खामियां

तीन दिन पूर्व बाधित आपूर्ति के बाद लेसा की टीम ने रिकॉर्ड समय में बहाल की बिजली, लोगों ने ली राहत की सांस
लखनऊ। बीकेटी डिवीजन
संकल्प, समर्पण और सेवा भाव के साथ कार्य कर रही लेसा की टीम ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि जनता को बेहतर सुविधाएं देने के लिए वह हर चुनौती का सामना करने को तैयार है।
तीन दिन पूर्व सृष्टि 33/11 केवी उपकेंद्र पर तकनीकी दिक्कतों के चलते बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे सरगम, जनेश्वर स्मृति, सुलभ आवास समेत आसपास के हजारों घरों में अंधेरा छा गया था। इंडोर वीसीबी (VCB) में नमी घुस जाने के कारण बार-बार ट्रिपिंग की समस्या हो रही थी।
मुख्य अभियंता (वितरण), जानकीपुरम क्षेत्र इं. वी.पी. सिंह के निर्देशन में लेसा की टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए शुक्रवार को नया 33 केवी आउटडोर ब्रेकर स्थापित कर उसे सफलतापूर्वक चार्ज किया। इसके साथ ही 10 एमवीए क्षमता वाले पावर ट्रांसफॉर्मर को ऊर्जीकृत कर बिजली आपूर्ति बहाल की गई।
इस सराहनीय कार्य के बाद सुलभ आवास, बजरंग विहार, जनेश्वर इन्क्लेव, ओरो एलीमेंट, ओरो काउंटिंग आदि फीडरों को अब निरंतर, स्थिर और सुचारू बिजली आपूर्ति मिल रही है।