दार्जिलिंग में होम्योपैथी चिकित्सकों का सम्मान, लखनऊ की नेचुरोपैथ/होम्योपैथ डॉ. शिखा सक्सेना को मिला उत्कृष्ट पुरस्कार

दार्जिलिंग में होम्योपैथी चिकित्सकों का सम्मान, लखनऊ की डॉ. शिखा सक्सेना को मिला उत्कृष्ट पुरस्कार
रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
दार्जिलिंग। होम्योपैथिक चिकित्सा पद्धति में उत्कृष्ट योगदान देने वाले चिकित्सकों को सम्मानित करने के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लखनऊ के कई होम्योपैथी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। यह आयोजन होम्योपैथी दवा निर्माण कंपनी डी. एस. ट्रेडर्स द्वारा किया गया, जिसमें देशभर से आए चिकित्सकों को उनके योगदान के लिए पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर लखनऊ की प्रतिष्ठित नेचुरोपैथ/होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ. शिखा सक्सेना को उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजा गया। उन्हें यह सम्मान नेचुरोपैथी होम्योपैथी के माध्यम से रोगों के सफल उपचार के लिए प्रदान किया गया।
डॉ. शिखा सक्सेना ने अपने संबोधन में कहा कि नेचुरोपैथी व होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति रोगों को जड़ से समाप्त करने की क्षमता रखती है। उन्होंने दावा किया कि कई ऐसे रोग, जिन्हें आधुनिक चिकित्सा असाध्य मानती है, होम्योपैथी से पूरी तरह ठीक किए जा सकते हैं। उन्होंने रोगियों को प्राकृतिक और सुरक्षित उपचार अपनाने की सलाह दी और होम्योपैथी को चिकित्सा जगत में और अधिक प्रोत्साहित करने की अपील की।
कार्यक्रम में देशभर के होम्योपैथी विशेषज्ञों ने भाग लिया और इस चिकित्सा पद्धति की प्रभावशीलता व संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया। आयोजकों ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों से होम्योपैथी को बढ़ावा मिलेगा और समाज में इसके प्रति जागरूकता भी बढ़ेगी।