लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने प्रयागराज महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी
1 min read
लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने प्रयागराज महाकुंभ में लगाई आस्था की डुबकी
प्रयागराज। लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने अपने परिवार संग प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर गंगा स्नान किया और पुण्य अर्जित किया। उन्होंने कहा कि कुंभ जैसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन में भाग लेना एक अद्भुत अनुभव है, जो आत्मिक शांति और आस्था को प्रबल करता है।
महापौर ने योगी सरकार द्वारा कुंभ मेले में की गई उत्कृष्ट व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए मुख्यमंत्री और प्रशासन को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छता, सुरक्षा और सुगम यातायात जैसी बेहतरीन व्यवस्थाएं की हैं, जिससे सभी श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो रही है।
इस अवसर पर लखनऊ नगर निगम के जोनल सेनेटरी अफसर जितेंद्र गांधी भी मौजूद रहे और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि लखनऊ से आए श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए नगर निगम की ओर से भी विशेष प्रयास किए गए हैं।
कुंभ मेले में संगम तट पर डुबकी लगाने के बाद महापौर ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना की और प्रदेश की खुशहाली की कामना की। उन्होंने कहा कि कुंभ केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और परंपराओं का जीवंत प्रमाण है, जहां देश-विदेश से श्रद्धालु आकर संगम स्नान कर आध्यात्मिक अनुभव प्राप्त करते हैं।
धार्मिक आस्था और स्वच्छता का संदेश
महापौर सुषमा खर्कवाल ने कुंभ में आए श्रद्धालुओं से स्वच्छता बनाए रखने और गंगा को प्रदूषण मुक्त रखने की अपील भी की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ‘नमामि गंगे परियोजना’ के तहत गंगा की स्वच्छता को लेकर बड़े प्रयास किए जा रहे हैं और इसमें आम जनता की भागीदारी भी जरूरी है।
महापौर के इस कुंभ स्नान से लखनऊ के श्रद्धालुओं में भी उत्साह देखा गया और उन्होंने भी धर्म और आस्था के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर भागीदारी दिखाई।