March 12, 2025

LDA पर लापरवाही का आरोप लगा जानकीपुरम की महिलाओं ने सोसायटी में किया प्रदर्शन

1 min read

लखनऊ, जानकीपुरम स्थित एलडीए कॉलोनी की महिलाओं ने सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी महिलाओं ने एलडीए पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र में क्षतिग्रस्त दीवार लंबे समय से नहीं बनाई जा रही है, जिससे स्थानीय निवासियों, खासकर बच्चों और बुजुर्गों, के लिए खतरा बना हुआ है।

पहले भी हो चुकी हैं शिकायतें

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि वे इस समस्या को लेकर पहले भी कई बार एलडीए के उपाध्यक्ष (वीसी), मंडलायुक्त और नगर निगम के अधिकारियों से शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। महिलाओं का कहना है कि संबंधित विभागों द्वारा केवल आश्वासन दिया जाता है, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।

दीवार के गिरने से बढ़ा खतरा

स्थानीय निवासियों के अनुसार, एलडीए कॉलोनी में स्थित यह दीवार कुछ अराजकतत्वों द्वारा छतिग्रस्त कर गिरा दी गई थी। और उसे डेड इंड को आम मार्ग में परिवर्तित करने का प्रयास एलडीए निवासियों की सुरक्षा को ताक में रखकर कुछ अराजकतत्वों द्वारा किया जा रहा है। इससे वहां रहने वाले लोगों को असुरक्षा की भावना सताने लगी है। इस संबंध में अधिकारियों से कई बार अनुरोध किया गया, लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि इस डेड इंड को अराजकतत्वों द्वारा आम मार्ग बनाने का उद्देश्य क्षेत्र में दहस्त फैलाना है जिससे पूर्व की भांति महिलाओं से छेड़छाड़,चेन स्नेचिंग, हूटिंग कर फर्राटा भरना, महिलाओं व युवतियों से गंदे कमेंट कर फर्राटा भर फरार हो जाने सहित अवैध असलहों का प्रर्दशन जैसी अपराधिक घटनाओं को बढ़ावा देना होगा। जिससे समस्या और गंभीर हो सकती है।

महिलाओं का आरोप: नजर अंदाज कर रहे अधिकारी

प्रदर्शन में शामिल महिलाओं ने आरोप लगाया कि एलडीए के अधिकारी इस मुद्दे को लगातार नजरअंदाज कर रहे हैं। एक स्थानीय महिला ने कहा, “हमने कई बार शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जब तक हमारी समस्या का समाधान नहीं होगा, हम पीछे नहीं हटेंगे।”

प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग

प्रदर्शनकारियों ने एलडीए से तत्काल दीवार के पुनर्निर्माण की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द से जल्द कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो वे बड़े स्तर पर आंदोलन करने को मजबूर होंगे। वहीं, एलडीए के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और शीघ्र ही समाधान निकाला जाएगा।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *