गाजियाबाद:वायु गुणवत्ता सुधार हेतु, निर्माण पर विराम, जन सहभागिता बहुत जरूरी- नगर आयुक्त
1 min read
खुले में निर्माण सामग्री बेचने वालों पर निगम की जारी है कड़ी कार्यवाही, वसुंधरा और मोहन नगर में चला अभियान
वायु गुणवत्ता सुधार हेतु, निर्माण पर विराम, जन सहभागिता बहुत जरूरी- नगर आयुक्त
गाजियाबाद नगर निगम द्वारा बढ़ते वायु प्रदूषण को रोकने के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में गाजियाबाद नगर निगम निर्माण विभाग द्वारा भी खुले में निर्माण सामग्री विक्रय करने वालों पर अभियान चलाया है वसुंधरा जोन अंतर्गत सेक्टर 10 वसुंधरा में 19000 का जुर्माना वसूला गया तथा खुले में बिक रही निर्माण सामग्री को हटाया गया, मोहन नगर जोन अंतर्गत वार्ड संख्या 37 शालीमार गार्डन विक्रम एनक्लेव में अभियान चलाते हुए 4000 का जुर्माना वसूला गया इसी के साथ-साथ अन्य जोन में भी खुले में निर्माण सामग्री का विक्रय ना हो विशेष ध्यान देते हुए संबंधित दुकानदारों को चेतावनी भी दी हैl
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में वायु गुणवत्ता सुधार के लिए लगातार कार्य चल रहा है जिसमें सभी विभाग संयुक्त रूप से कार्य कर रहे हैं निरंतर पानी का छिड़काव वायु गुणवत्ता सुधार के लिए बेहद जरूरी है जिसमें नगर आयुक्त द्वारा जन-जन से अपने घरों के आसपास तथा प्रतिष्ठानों के आसपास सुबह शाम को पानी का छिड़काव करने के लिए अपील भी की गई है, ग्रैप के नियमों का पालन हो तथा किसी प्रकार का निर्माण ना हो जन-जन को गाजियाबाद नगर निगम जागरुक कर रहा है निर्माण विभाग को खुले में निर्माण सामग्री बेचने वालों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश भी दिए हैं साथ ही शहर में निजी चल रहे निर्माण कार्यों को रुकवाने के लिए भी कहा गया हैl
गाजियाबाद नगर निगम एयर क्वालिटी इंडेक्स को सुधारने में जुटा हुआ है जिसकी क्रम में सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है साथ ही पानी का छिड़काव भी निरंतर गाजियाबाद नगर निगम कर रहा है किसी प्रकार का निर्माण शहर में ना हो विशेष ध्यान रखा जा रहा है जन सहभागिता से वायु गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए निरंतर गाजियाबाद नगर निगम के सभी विभाग प्रयासरत हैंl