BlogVanarshiदेश-विदेश

वाराणसी:सी0एम0 ग्रिड योजना में बहत्तर करोड़ की लागत से सवरेंगी नगर की आठ सड़कें

. *नगर निगम, वाराणसी*

*प्रेस विज्ञप्ति*

सी0एम0 ग्रिड योजना में बहत्तर करोड़ की लागत से सवरेंगी नगर की आठ सड़कें

सड़कों की गुणवत्ता हेतु सात विभागों की टीमें करेगीं परीक्षण

नगर निगम, वाराणसी द्वारा सी0एम0 ग्रीन रोड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट शहरी स्कीम फेज-1 के अन्तर्गत वाराणसी नगर में कुल आठ सड़कों का चयन किया गया है, जिन्हे उच्च गुणवत्तापूर्ण बनाया जायेगा। सी0एम0 ग्रिड में आठ सड़कें ली गयी है, जिनमें तिलक मूर्ति से भारत सेवाश्रम संघ तक, सिगरा थाना से घंटी मिल तक, सिगरा चौराहे से औरंगाबाद तक, ट्रामा सेंटर से रविदास गेट तक, सुदरपुर मुख्य मार्ग से चेरियन गली तक, गोलघर चौराहे से अर्दली बाजार तक, दुर्गाकुंड पुलिस चौकी से संजय शिक्षा निकेतन होते हुये दीन दयाल तक तथा शुक्ला चौरा से गुरूधाम चौराहा तक। इन सड़कों के निर्माण पर रु0 72 करोड़ का खर्च आयेगा। सी0एम0 ग्रिड योजना की सड़कों को बनाये जाने हेतु इन सभी मार्गो पर विद्युत तथा ओएफसी तार भूमिगत करने हेतु पाइप डक्ट डाली जायेगी, साथ ही आवश्यकतानुसार वर्षा जल निकासी हेतु पाइप ड्रेन तथा जलापूर्ति हेतु भूमिगत लाइन डाली जायेगी। इन सड़कों पर फुटपाथ, पार्किंग, वेंडिंग, लैंडस्केपिंग तथा मार्ग प्रकाश का कार्य किया जायेगा, जिससे इन सड़कों के लिये एकीकृत समुचित विकास की परियोजना की परिकल्पना की गयी है। यह सड़के नगर निगम वाराणसी द्वारा तैयार करायी जायेगीं तथा इसकी गुणवत्ता हेतु सात विभागों की सात सदस्यीय टीम निगरानी करेगी, जिसमें नगर निगम प्रशासन, जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग, विकास प्राधिकरण की टीमें होंगी। साथ ही स्टैंडर्ड क्वालिटी के लिये बी0एच0यू0 आई0आई0टी0 की टीम थर्ड पार्टी के रूप में नामित की गयी है।

Related Articles

Back to top button