December 12, 2024

जोनल मनोज यादव बने फॉगिंग मैंन -मच्छरों से जंग के लिए उठाया हथियार

1 min read

 

लखनऊ के जोन 6 में मनोज कुमार यादव जोनल अधिकारी के नेतृत्व में संचारी रोग रोकथाम और साफ-सफाई के लिए एक वृहद अभियान चलाया गया। इस अभियान में बालागंज वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में फॉगिंग और सफाई की गई, जिनमें हरी नगर, रस्तोगी नगर, गौशाला रोड, मालापुरम, रेलवे कॉलोनी सहित कई अन्य इलाके शामिल थे*
__________________

*मुख्य बिंदु:*
– _जोन 6 के बालागंज वार्ड में फॉगिंग और सफाई अभियान चलाया गया।_
– _अभियान में कई मोहल्ले शामिल थे, जिनमें हरी नगर, रस्तोगी नगर, गौशाला रोड, मालापुरम, रेलवे कॉलोनी आदि शामिल हैं।_
– _माननीय क्षेत्र पार्षद श्रीमती कमलेश कुमारी पटेल और उनके प्रतिनिधि  रितेश पटेल ने अभियान में भाग लिया।_
– _क्षेत्रीय सफाई एवं खाद्य निरीक्षक  आर सी यादव और एलएसए की टीम ने अभियान में सहयोग किया।_
– _फॉगिंग टास्क फोर्स के मनोबल को बढ़ाने के लिए स्वयं उनके कार्य में सम्मिलित होकर फागिंग कराया गया।_

*अभियान के उद्देश्य:*
– _संचारी रोगों को नियंत्रित करना।_
– _स्वच्छता बनाए रखना।_
– _नागरिकों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का ध्यान रखना।_
– _बालागंज वार्ड के अंतर्गत विभिन्न मोहल्लों में साफ-सफाई और स्वच्छता का ध्यान रखना।_

यह अभियान लखनऊ में संचारी रोगों को नियंत्रित करने और स्वच्छता बनाए रखने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है ।

उक्त अभियान में जोनल अधिकारी के साथ जोन 6 की टीम व एल एस ए मोजूद रहे
* इन मोहल्लो को भी अभियान में शामिल किया गया जैसे रस्तोगी नगर,गौशाला रोड, मल्लपुर रेलवे , कैटिल कॉलोनी , मिश्री की बगिया , मोमिन नगर , यासीनगंज , रानी कटरा ,चौक ,बर्फ खाना राधे ग्राम आलमनगर सारीपुर प्रवीण नगर कॉलोनी सडरौना कॉलोनी माननीय काशीराम कॉलोनी वसंत कुंज योजना सेक्टर पी अम्रपाली योजना गुरुकुल ग्राम योजना गोकुल ग्राम योजना इत्यादि

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *