“स्वच्छता की सेवा पखवाड़ा – 2024” का शुभारंभ महापौर ने सभी को कराया स्वच्छ और सुंदर समाज के निर्माण का संकल्प
1 min read
प्रधानमंत्री के जन्मदिवस के अवसर पर महापौर की उपस्थिति में वित्त मंत्री द्वारा किया गया “स्वच्छता की सेवा पखवाड़ा – 2024” का शुभारंभ
महापौर ने सभी को कराया स्वच्छ और सुंदर समाज के निर्माण का संकल्प
लखनऊ। सभी के प्रेरणास्त्रोत एवं भारत के यशस्वी मा. प्रधानमंत्री परम आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय डूडा कॉलोनी, तकरोही में “स्वच्छता की सेवा पखवाड़ा – 2024” का शुभारंभ मा. महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी की उपस्थिति में मुख्य अतिथि मा० वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश खन्ना जी के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महापौर व अन्य द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत कालोनी की साफ सफाई हेतु श्रमदान करके अभियान का शुभारंभ किया गया।साथ ही सभी को स्वच्छ और सुंदर समाज के निर्माण का संकल्प भी दिलाया गया।
इस अवसर पर विधायक योगेश शुक्ला जी, पूर्व जिलाध्यक्ष राम निवास जी, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार नगर आयुक्त इन्द्रजीत सिंह जी, अपर नगर आयुक्त डॉ अरविंद कुमार राव जी, मुख्य विकास अधिकारी अजय जैन जी, सुनील मिश्रा पार्षद प्रतिनिधि अरविंद यादव जी, मण्डल अध्यक्ष कमल पाण्डेय नगर निगम के अधिकारी -कर्मचारी गण एवं सम्मानित जनता एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।