जल्दी ड्यूटी पकड़ने के चक्कर में चली गई युवक की जान
1 min readरितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
नगर निगम के लखनऊ स्वच्छता अभियान कंपनी में कार्य कर रहे अनूप पांडे की आज सुबह रोड एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई वह फैजुल्लागंज स्थित डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन करने वाली गाड़ी को लेने जा रहे थे अचानक पुरनिया क्रॉसिंग के पास एक ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह बाई की ओर गिर गए गिरने के बाद उनके सर में गंभीर चोट आई जिसके बाद उनको ट्रामा सेंटर ले जाया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है परिजनों का कहना है कि सुबह 5:00 बजे ही ड्यूटी पर बुलाने के लिए दबाव बनाया जाता है ,, कुछ परिजनों का यह भी कहना है कि दिन भर काम करने के बाद थकान होती है नींद न पूरी होने से बहुत समस्याए होती है और कंपनी द्वारा 5 बजे ही बुलाया जाता है ,और यदि समय से न पहुंचे तो तनख्वाह काटने की भी और नौकरी से निकालने की धमकी दी जाती है ऐसे में नगर निगम के जो ड्राइवर कर्मचारी हैं वह सुबह 5:00 बजे ड्यूटी पर पहुंचने की कोशिश तो करते हैं लेकिन नौकरी बचाने के भय से उनका कहना है कि 5 बजे कोई कूड़ा देने के लिए दरवाजा भी नही खोलता है फिर भी इतनी सुबह बुलाया जाता है- *फिलहाल कर्मचारी अनूप पांडेय की मौत के बाद जोन तीन का कोई भी अधिकारी खबर लिखे जाने तक अस्पताल नही पहुचा वही इस घटना से कर्मचारियों में काफी रोष है*