November 5, 2024

लखनऊ के ज़ोन 03 में चलाया गया संचारी रोग नियंत्रण अभियान

1 min read

 

नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह के निर्देश पर नगर निगम लखनऊ ज़ोन 03 की टीम, मलेरिया विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से संचारी रोगों की रोकथाम के लिए एवं व्यवस्थाओ के उचित व्यवस्थापन के उद्देश्यों से सघन अभियान चलाया गया।

 

इस अभियान के तहत आज सुबह लाला लाजपत राय वार्ड में 34 सफाई कर्मचारियों , 05 एन्टी लार्वा स्प्रे मशीन , 02 हेंड हेल्ड फोगिंग मशीनों एवं 1 टाटा एस माउंटेड फॉगिंग के साथ पार्षद राघव राम तिवारी एवं सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संचिता मिश्रा की उपस्थिति में सेक्टर M aliganj, नंदपुर गांव, मिर्जापुर गांव में वृहद सफाई अभियान चलाया गया। अभियान में लगभग 486 घरों में फॉगिंग , एंटीलार्वा का छिड़काव एवं नाली सफाई का कार्य कराया गया।

उक्त के अतिरिक्त डोर टू डोर कूड़ा संग्रह करने के लिए क्षेत्र का सर्वे कर घरों को जोड़ा गया, जिससे कि सभी क्षेत्र वासी अधिकृत वाहन को ही कूड़ा दें।
क्षेत्र वासियों को संचारी रोग के बचाव व नियंत्रण हेतु जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *