November 21, 2024

वेलनेस सिटी व आई0टी0 सिटी के लिए भूमि का जुटाव करने के सम्बंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुयी एक महत्वपूर्ण बैठक*

1 min read

 

लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा सुलतानपुर रोड व किसान पथ पर प्रस्तावित वेलनेस सिटी व आई0टी0 सिटी योजना के सम्बंध में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार की अध्यक्षता में शनिवार को प्राधिकरण भवन स्थित पारिजात सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी। जिसमें एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार, सचिव विवेक श्रीवास्तव व अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह समेत अन्य अधिकारी व किसान संगठनों के पदाधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

 

बैठक में जिलाधिकारी महोदय द्वारा किसानों को अवगत कराया गया कि प्रशासन व प्राधिकरण द्वारा उनके हितों का ध्यान रखा जा रहा है। इस क्रम में उन्होंने लैण्ड पूलिंग के अंतर्गत भूमि का जुटाव किये जाने की प्रक्रिया के सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि 10 एकड़ व उससे अधिक क्षेत्रफल की भूमि पूलिंग करने पर उक्त योजना में ही 25 प्रतिशत विकसित भूमि या फिर 50 प्रतिशत अविकसित जमीन भूमि स्वामी को दिये जाने को प्रावधान है। इसके अलावा 10 एकड़ से कम क्षेत्रफल में लैण्ड पूलिंग करने पर 25 प्रतिशत विकसित भूमि/भूखण्ड भूमि स्वामी को दिये जाने की व्यवस्था है। किसानों की मांग पर एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि लैण्ड पूलिंग के तहत किसानों को दी जाने वाली भूमि का भू-उपयोग पहले से निर्धारित कर लिया जाए। जिससे कि किसानों को यह पता रहे कि उक्त भूमि पर किस प्रकार का निर्माण करवाया जा सकता है और वे इसका पूरा लाभ उठा सकें।

 

 

इस दौरान जिलाधिकारी ने किसानों के सवालों का जवाब देते हुए उन्हें एफ0ए0आर0 के बारे में विस्तृत जानकारी दी और इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। वहीं, रजिस्ट्री पर रोक के सवाल पर जिलाधिकारी महोदय ने किसानों को अवगत कराया कि सक्षम स्तर से विशेष अनुमति लेकर निबंधन की कार्यवाही करायी जा सकती है। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि क्षेत्र के किसानों द्वारा निबंधन के लिए अनुमति मांगे जाने पर त्वरित कार्यवाही निष्पादित करायी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसान संगठन द्वारा दिये गये 09 सूत्रीय मांग पत्र पर सक्षम स्तर से वार्ता करके आगे की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाएगी। बैठक में उच्चाधिकारियों से विस्तृत चर्चा के बाद किसानों ने अपना प्रदर्शन स्थगित करने पर सहमति जतायी है।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *