घर वालों के डांट से नाराज किशोरी ने फांसी लगा कर दी जान
1 min read
गौरव श्रीवास्तव
बस्ती थाना कोतवाली क्षेत्र के बनकटा गांव में एक लड़की जिसकी उम्र लगभग 14 -15 वर्ष होगी ने 3 अगस्त 24 की शाम लगभग 6:30 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में साड़ी से फांसी लगाकर जान दे दी |
लड़की जिसका नाम आस्था है उसके पापा पहले ही स्वर्गवासी हो चुके हैं तथा उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली है |
यह लोग ग्राम बनकटा में किराए के मकान में रहते हैं जिसमें कोई पुरुष गार्जियन घर में नहीं है |
वहीं लोगों का दबी जबान से कहना है कि यह आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या है क्योंकि किसी ने लड़की को फांसी से लटकते नहीं देखा |
पटेल चौकी पुलिस नें लाश को कब्जे में ले लिया |
वही इस मामले में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विजय कुमार दुबे ने बताया कि घर वालों का कहना है कि मृतका कहीं से घूम कर आई घर वालों ने इसी बात के लिए उसको डाटा जिसके चलते उसने ऐसा कदम उठाया |
उन्होंने बताया की मौत का सही कारण तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा |
कोई भी कार्यवाह करने से कतरा रही है बस्ती पुलिस ,
जब तक पुलिस करेगी जांच तब खत्म हो चुके होंगे सारे सबूत