देश-विदेश

समाज सेवी विवेक शर्मा के ट्वीट पर यूपी से एमपी पहुँची मदद

👉आधे घण्टे में यूपी से एम पी पहुँची टीम – गोवंश का हुआ तत्काल इलाज

 

*दरसल लखनऊ के समाज सेवी विवेक शर्मा को मध्य प्रदेश राज्य में स्थित राजगढ जिले में एक गोवंश के पाव टूटे व घायल होने की सूचना मिली जिसके बाद समाज सेवी विवेक शर्मा ने उक्त समस्या को ट्वीट यानी *(x)* पर वायरल कर मध्यप्रदेश सरकार व पशु पालन विभाग को जानकारी दी, जानकारी के मुताबिक ट्वीट करने के आधा घण्टे के भीतर ही चीफ वेटनरी अफसर ने अपने कर्मचारियों को उक्त घायल गोवंश के इलाज के लिए भेजा जिसके बाद घायल गोवंश का इलाज शुरू हुआ और उसे दर्द से कुछ हद तक छुटकारा मिला- ट्वीट व सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त स्थान के निवासियों ने समाज सेवी विवेक शर्मा का धन्यवाद किया

 

Related Articles

Back to top button