उत्तर प्रदेशदेश-विदेशलखनऊ

बिजली विभाग करा रहा कैरम एवमं शतरंज प्रतियोगिता

 

राजधानी लखनऊ में बिजली विभाग करा रहा है कैरम प्रतियोगिता इस प्रतियोगिता में मंध्यांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड के कर्मी सहभागिता करेंगे–

 

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मंध्यांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा कैरम एवमं शतरंज प्रतियोगिता 2024 का आयोजन 5 से 10 अगस्त तक किया जा रहा जिसका उद्धघाटन आज मंध्यांचल विधुत वितरण के दफ्तर में किया गया —

 

उदघाटन के अवसर पर विकास चन्द अग्रवाल निदेशक कार्मिक ,मनोज बंसल , संगीता सक्सेना मुख्य अभियंता मानव संसाधन ,इमरानुल हक क्रीड़ाधिकारी शक्ति भवन, आशीष सिन्हा गोमतीनगर सर्किल, अनुराग श्रीवास्तव अध्यक्ष ,प्रदीप वर्मा उपाध्यक्ष प्रतियोगिता समिति, समेत कई खिलाड़ी मौजूद रहे–

 

वही इस मौके पर प्रतियोगिया समिति के पदाधिकारियों ने खेल प्रतियोगिता की जानकारी दी–

Related Articles

Back to top button