गोरखपुर-जानिए पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनो का बदला मार्ग-
1 min readजानिए पूर्वोत्तर रेलवे की ट्रेनो का बदला मार्ग-
गोरखपुर 05 अगस्त, 2024
: रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के सगौली-नरकटियागंज खंड के मध्य दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में ब्लाक दिये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन, नियंत्रण तथा पुनर्निधारण निम्नवत किया जायेगा।
मार्ग परिवर्तन-
– आनन्द विहार टर्मिनस से 07 अगस्त, 2024 को प्रस्थान करने वाली 12212 आनन्द विहार टर्मिनस-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी
– मुजफ्फरपुर से 08 अगस्त, 2024 को प्रस्थान करने वाली 12557 मुजफ्फरपुर-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी।
– गोरखपुर से 08 अगस्त, 2024 को प्रस्थान करने वाली 15052 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– रक्सौल से 05 से 08 अगस्त, 2024 तक प्रस्थान करने वाली 15273 रक्सौल-आनन्द विहार टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग रक्सौल-सगौली-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी।
– आनन्द विहार टर्मिनस से 07 अगस्त, 2024 तक प्रस्थान करने वाली 15274 आनन्द विहार टर्मिनस -रक्सौल एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नरकटियागंज-सगौली-रक्सौल के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल के रास्ते चलाई जायेगी।
– गुवाहाटी से 07 अगस्त, 2024 को प्रस्थान करने वाली 15653 गुवाहाटी-जम्मूतवी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी।
– कटिहार से 08 अगस्त, 2024 को प्रस्थान करने वाली 15705 कटिहार-दिल्ली एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी।
– दिल्ली से 06 अगस्त, 2024 को प्रस्थान करने वाली 15706 दिल्ली-कटिहार एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– बांद्रा टर्मिनस से 06 अगस्त, 2024 को प्रस्थान करने वाली 19037 बांद्रा टर्मिनस-बरौनी एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग नरकटियागंज-बापूधाम मोतिहारी-मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग नरकटियागंज-सिकटा-रक्सौल-सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी।
– बरौनी से 08 अगस्त, 2024 को प्रस्थान करने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस निर्धारित मार्ग मुजफ्फरपुर-बापूधाम मोतिहारी-नरकटियागंज के स्थान पर परिवर्तित मार्ग मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी-रक्सौल-सिकटा-नरकटियागंज के रास्ते चलाई जायेगी।
नियंत्रण-
– भागलपुर से 05 अगस्त, 2024 को प्रस्थान करने वाली 09452 भागलपुर-गांधीधाम विशेष गाड़ी बापूधाम मोतिहारी-बेतिया के मध्य 60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जा रही है।
पुनर्निधारण-
– बरौनी से 05 एवं 07 अगस्त, 2024 को प्रस्थान करने वाली 19038 बरौनी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 120 मिनट पुनर्निधारित कर चलाई जायेगी।