September 16, 2024

LDA उपाध्यक्ष के निर्देश पर अवैद्ध रो व वेयर हाउस हुआ सील

1 min read

एलडीए ने अवैध रूप से बनाये जा रहे वेयर हाउस, 08 रो-हाउस भवनों व 02 व्यावसायिक निर्माणों को सील किया

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर प्रवर्तन जोन-2 एवं जोन-3 की टीम ने की कार्यवाही

रितेश श्रीवास्तव-स्टार न्यूज़ भारत

 

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार के निर्देश पर शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में सोमवार को प्रवर्तन टीम ने चिनहट, इंदिरा नगर, पी0जी0आई0, आशियाना व सुशांत गोल्फ सिटी थानाक्षेत्र में कार्यवाही की। इस दौरान स्वीकृत मानचित्र के बिना अवैध रूप से निर्मित किये जा रहे वेयर हाउस, 08 रो-हाउस भवनों व 02 व्यावसायिक निर्माणों को सील किया गया।

प्रवर्तन जोन-2 के जोनल अधिकारी देवांश त्रिवेदी ने बताया कि पूजा यादव पत्नी राजेश यादव व अन्य द्वारा आशियाना के रूचिखण्ड-प्रथम में भूखण्ड संख्या-4/326 पर लगभग 2100 वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध रूप से व्यावसायिक निर्माण कराया जा रहा था। इसी तरह विनय श्रीवास्तव व अन्य द्वारा पी0जी0आई0 थानाक्षेत्र के अंतर्गत एल्डिको उद्यान-द्वितीय के पास रायबरेली रोड पर लगभग 3500 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर शापिंग काॅम्पलेक्स का निर्माण करवाया जा रहा था। इसके अलावा सौरभ चैरसिया, आलोक सिंह व अन्य द्वारा अर्जुनगंज के सरसवां में साईंदाता रोड पर भूमि खसरा संख्या-851 पर लगभग 5000 वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध रूप से 05 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था।

प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन निर्माण कार्यों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा वाद योजित करते हुए सीलिंग के आदेश पारित किये गये थे। जिसके अनुपालन में सोमवार को सहायक अभियंता अनिल कुमार के नेतृत्व में अवर अभियंता विपिन बिहारी राय, ऋतुपाल व एस0के0 सिंह द्वारा प्राधिकरण पुलिस व स्थानीय थाने के पुलिस बल के सहयोग से उक्त निर्माणाधीन भवनों व काॅम्पलेक्स को सील कर दिया गया।

चिनहट में वेयर हाउस व इंदिरा नगर में रो-हाउस भवन सील

 

प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी रवि नंदन सिंह ने बताया कि संजय अग्रवाल व अन्य द्वारा चिनहट के तिवारीगंज में इमली बाबा बांध रोड पर गोयल प्लाई फैक्ट्री के पास लगभग 7000 वर्गफिट क्षेत्रफल में अवैध तरीके से टीनशेड डालकर गोदाम/वेयर हाउस का निर्माण करवाया जा रहा था।

इसके अलावा रमेश कुमार व अन्य द्वारा इंदिरा नगर के तकरोही में गोमती विहार कालोनी में लगभग 4000 वर्गफिट क्षेत्रफल के भूखण्ड पर 03 रो-हाउस भवनों का निर्माण कराया जा रहा था। प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराये बिना किये जा रहे इन निर्माण कार्यों के विरूद्ध विहित न्यायालय द्वारा सीलिंग के आदेश दिये गये थे।

इसके तहत सहायक अभियंता प्रवीण कुमार के नेतृत्व मेें अवर अभियंता सुरेन्द्र द्विवेदी द्वारा पुलिस बल के सहयोग से दोनों स्थल पर चल रहे निर्माण कार्यों को सील कर दिया

 

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *