देश-विदेशमथुरा

15वित्त आयोग के कार्यों का कैबिनेट मंत्री ने किया उद्घाटन

 

 

पवन शर्मा
मथुरा। नगर पंचायत नंदगांव में पंद्रह वे वित्त के तहत कराए जाने वाले आधा दर्जन विकास कार्यों का कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण व प्रतिनिधि नरदेव चौधरी और चेयरमैन प्रतिनिधि भीम चौधरी ने नारियल फोड़कर उद्घाटन किया ।

कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण का स्वागत करते चेयरमैन प्रतिनिधि भीम चौधरी 

 

 

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री श्री चौधरी ने कहा, भाजपा शासन में मुकम्मल विकास की आधारशिला रखी गई है। भाजपा विकास का पर्याय है। इस मौके पर श्री कृष्ण चेतन्य इंटर कालेज के सामने छाजू का थोक , ज्ञान का थोक ,जाटव मोहल्ला आदि में बनाए जाने वाले सीसी रोड का उद्घाटन किया गया। इनके अलावा नगर पंचायत में दो पानी के ट्यूबवेल और चालीस सीसीटीवी कैमरे भी लगाएं जाएंगे । इस मौके पर

 

नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि भीम चौधरी, मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, कल्लू दादा, माना भगत, लालसिंह,धर्मवीर ओम वीर, बलराम, कुंपी पहलवान आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button