उत्तर प्रदेशदेश-विदेश

अवैध कच्ची शराब की छापेमारी में 25 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ 01 अभियोग पंजीकृत

 

जिलाधिकारी नेहा शर्मा के निर्देशानुसार आबकारी विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम दनौवा थाना मोतीगंज तथा मजरठिया थाना कोतवाली नगर में आकस्मिक दबिश दी गई। दबिश के दौरान कुल 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया और मौके पर एक 250 किलो लहन व शराब बनाने के उपकरण नष्ट किया गया। और आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं के अन्तर्गत कुल 01 अभियोग पंजीकृत किया गया।

उन्होंने बताया है कि दविश के दौरान 25 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद किया गया। साथ ही 250 किलो लहन नष्ट किया गया। साथ ही शराब बनाने का उपकरण नष्ट किया गया, तथा आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत कुल 01 अभियोग पंजीकृत किया गया। विशेष प्रवर्तन अभियान निरन्तर जारी है।

 

उन्होंने बताया है कि जनपद में अवैध कच्ची शराब की छापेमारी का कार्यक्रम चलता रहेगा।

Related Articles

Back to top button