November 21, 2024

दलित, पिछड़ा वर्ग विरोधी कॉंग्रेस नहीं, भाजपा: विक्रम वाल्मीकि

1 min read

दलित, पिछड़ा वर्ग विरोधी कॉंग्रेस नहीं, भाजपा: विक्रम वाल्मीकि
———————————————-
कहा, भाजपा राज में दलित, शोषित और पिछड़े वर्ग पर सर्वाधिक अत्याचार हुए

 

पवन शर्मा-बरसाना


मथुरा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विक्रम बाल्मीकि ने कहा , 7 फरवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में अपने अंतिम भाषण में कहा था कि कांग्रेस आदिवासी, दलित, पिछड़ा वर्ग की जन्मजात विरोधी है। हम उनके भाषण की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा,कॉंग्रेस नहीं अपितु भाजपा सरकार में आदिवासी, दलित, पिछडा वर्ग एवं किसानों पर अत्याचार हुए हैं। आदिवासी ,दलित ,पिछड़ा वर्ग को सरकारी नौकरी में कांग्रेस के शासनकाल में आरक्षण प्रक्रिया के तहत पदोन्नति मिली थी।

ऐसे सभी कर्मचारीयों एवं अधिकारियों को भाजपा ने डिमोशन का रास्ता दिखा दिया। नरेंद्र मोदी सरकार आदिवासी, दलित पिछला वर्ग की जन्मजात विरोधी है । मोदी की गारंटी पर कहा, 2014 में सरकार बनने से पहले बहुत सारी गारंटीय जनता को दी गई थी । क्या उन सभी गारंटी पर कभी अमल हुआ ।

प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15-15 लख रुपए आने की गारंटी का क्या हुआ। साल में दो करोड़ रोजगार देने की गारंटी की कौन गारंटी लेगा। ये सब जुमले थे। कहा, भाजपा के पास कोई एजेंडा नहीं है सिवाय हिंदू, मुस्लिम मंदिर ,मस्जिद के। कांग्रेस का एक ही नारा है सर्व धर्म सद्भाव। सभी देशवासी भाई भाई हैं। भेद की नजर कॉंग्रेस ने कभी नहीं रखी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *