प्रयागराज – माघ मेले का दूसरा स्नान पर्व पौष पूर्णिमा आज
1 min read
प्रयागराज ब्रह्म मुहूर्त से ही संगम तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब,ठंड के बावजूद संगम में लगा रहे आस्था की डुबकी,पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व से कल्पवास की शुरूआत,मेला क्षेत्र में 4000 रनिंग फीट से ज्यादा के घाट बने,768 हेक्टेयर में 6 सेक्टर में बसाया गया माघ मेला,स्नान पर्व पर 20 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान,सुरक्षा के लिए भी चाक चौबंद इंतजाम किए गए.