November 22, 2024

राजधानी में गणतंत्र दिवस पर बदलेगा यातायात-कई रास्तों में बदलाव

1 min read

Breaking news background

गणतंत्र दिवस समारोह 26 जनवरी को परेड के चलते सुबह छह बजे से रूट पूर्ण रूप से सुरक्षित कर दिया जायेगा। इसके साथ ही इन मार्गों पर किसी प्रकार के यातायात का संचालन नहीं होगा। परेड का रूट बन्द हो जाने के पश्चात् सामान्य यातायात का संचालन परिवर्तित रहेगा। यदि आप लखनऊ में रहते हैं और कहीं घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो सावधान हो जाएं, नहीं तो जाम में फस सकते हैं और चालानी कार्रवाई भी हो सकती है।

A- चारबाग रेलवे स्टेडियम के आस-पास एवं हजरतगंज चौराहा तक की यातायात व्यवस्था

प्रातः काल 08.00 बजे से चारबाग रेलवे स्टेषन के सामने (बालविद्या मन्दिर) के आस-पास का क्षेत्र यातायात के लिये पूर्ण रूप से बन्द कर दिया जायेगा, ताकि इस स्थान पर परेड खड़ी हो सके।

1.आलमबाग, मवैया की ओर से चारबाग जाने वाले यातायात लाटूश रोड गुप्ता चौराहा से रविन्द्रालय (बाल विद्या मन्दिर) के0के0सी की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात चारबाग लाटूश रोड (गुप्ता तिराहे) सेे वॉंये बांसमंडी चौराहा कैसरबाग या रविन्द्रालय से दाहिने यू-टर्न कर मवैया, आलमबाग होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा।

2.डी0ए0वी0 कॉलेज ओवर ब्रिज ढाल से एवं, बॉस मंडी चौराहे से गुरु गोविन्द सिंह चौराहा (राणा प्रताप) की ओर यातायात नहीं जा सकेगा। यह यातायात कैसरबाग या चारबाग तिराहे से दाहिने नत्था तिराहा, मवैय्या, आलमबाग होकर अपने गतंव्य को जा सकेगा।

3.मोहन होटल तिराहे से के0के0सी0 एपीसेन रोड तिराहे की ओर यातायात नही आ सकेगा बल्कि यह यातायात बॉसमण्डी, रविन्द्रालय तिराहा से दाहिने यू-टर्न कर नत्था, मवैया होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

4.के0के0सी0 तिराहा से चारबाग रविन्द्रालय एवं राणा प्रताप चौराहा की ओर यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात लोको चौराहा, कॅुवर जगदीश, आलमबाग या सदर कैन्ट, अब्दुल हमीद चौराहा, एसएन ओबर ब्रिज, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गॉधीसेतु (1090) चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

5.सदर एवं कुॅवर जगदीश चौराहा (बूचड़ी ग्राउन्ड), लोको चौराहा से के0के0सी, चारबाग की ओर जाने वाले यातायात लोको चौराहे से आगे नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात लोको वर्क शाप फतेहअली आलमबाग या सदर कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

6.राणा प्रताप चौराहे से छितवापुर चौकी, के0के0सी0, चारबाग की ओर यातायात नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बॉसमण्डी चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

7.हीवेट रोड तिराहे से राणा प्रताप चौराहे की ओर यातायात नही आ सकेगा, बल्कि यह यातायात बॉसमण्डी या अशोक लाट कैसरबाग चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

8.उदयगंज, सिंचाई भवन से एनेक्सी की ओर एवं हुसैनगंज चौराहा की ओर जाने वाले-आने वाले यातायात को लालबहादुर शास्त्री तिराहे से सिसेण्डी विधान सभा की ओर नहीं जाने दिया जायेगा। यह यातायात लालबत्ती चौराहा या उदयगंज तिराहे से सदर ओवर व्रिज होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें। केवल कार पास वाले वाहनों को सचिवालय विधानभवन के पीछे सड़क के प्रवेश द्वार से सचिवालय के अन्दर आने की अनुमति होगी।

9.सदर ओवर ब्रिज (कैन्ट क्षेत्र) से हुसैनगंज होते हुए कैसरबाग की ओर नहीं जा सकेगें। यह यातायात कैंट, अब्दुल हमीद, एसएन पेट्रोल पंप, कटाईपुल, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गॉंधी सेतु (1090) चौराहा, संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा, क्लार्क अवध, सीडीआरआई होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें।

10.बंदरियाबाग चौराहा से हजरतगंज की ओर आने वाले यातायात को बन्दरियाबाग से आगे नहीं जाने दिया जायेगा। यह यातायात सीधे गोल्फ क्लब, गॉंधी सेतु (1090) चौराहा या लालबत्ती चौराहा से सदर कैण्ट होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। केवल कार पास वाले वाहन बन्दरियाबाग से डीएसओ चौराहा होते हुये सिसेण्डी तिराहा की ओर जाकर विधान सभा गेट नं0-7 से अन्दर जा सकेेगें।

11.कैसरबाग, अशोक लाट चौराहा की ओर से आने वाला यातायात हुसैनगंज (बर्लिंगटन) चौराहा या बापू भवन (रायल होटल) चौराहे की ओर नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात बांसमण्डी, नत्था, आलमबाग या परिवर्तन चौक, सुभाष चौराहा, हनुमान सेतु मंदिर तिराह से दाहिने, सुशीला स्मृतिका, संकल्प वाटिका या सिकन्दरबाग, गंाधी सेतु (1090) चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

B- हुसैनगंज (बर्लिंग्टन) चौराहा के आस-पास की यातायात व्यवस्था

1.हुसैनगंज (वर्लिंग्टन) चौराहा से सिंचाई भवन, सदर की ओर से हुसैनगंज चौराहे (बर्लिग्टन) की ओर निर्धारित समय के उपरान्त यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात उदयगंज तिराहे से सदर ओवर ब्रिज या योजना भवन, लालबहादुर शास्त्री तिराहे से दाहिने, लालबत्ती चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

2.कैसरबाग अशोक लाट चौराहे से हुसैनगंज (बर्लिग्टन) चौराहे की ओर निर्धारित समय के पश्चात यातायात नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात अशोक लाट कैसरबाग चौराहे से बांसमण्डी, चारबाग, नत्था या परिवर्तन चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

C- रॉयल होटल (बापू भवन) चौराहा के आस-पास की यातायात व्यवस्था

1.रायल होटल (बापू भवन) चौराहा से सिसेण्डी एवं कन्धारी बाजार (सुपर मार्केट), लालबाग चौराहा के मध्य निर्धारित समय के पश्चात् यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। सिसेण्डी की तरफ एवं कन्धारी बाजार/नूर मंजिल की तरफ से आने वाले यातायात को कुछ समय के लिए चौराहा की ओर नहीं आने दिया जायेगा बल्कि यह डा0 सूजा रोड या लालबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

D- विधान सभा के सामने की यातायात व्यवस्था

1.हजरतगंज चौराहा से रायल होटल (बापू भवन) चौराहा तक विधानसभा मार्ग पर यातायात के लिए पूर्ण रुप से दिनांकः 25.01.2024 को दोपहर 02.00 से ही बन्द कर दिया जायेगा, ताकि बैठने तथा अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को समय से विधानसभा के सामने पूर्ण किया जा सके।

2.नावेल्टी (लालबाग) चौराहा से कैपिटल तिराहा के मध्य निर्धारित समय के पश्चात् यातायात प्रतिबन्धित रहेगा। केवल कार पास वाले वाहन ही नावेल्टी (लालबाग) चौराहा से जनपथ तक आ सकेगें तथा वहॉ पर अपने वाहनों को पार्क करेंगे।

E- हजरतगंज चौराहा (इलाहाबाद बैंक) के आसपास एवं मेफेयर तिराहा तक की यातायात व्यवस्था

1.हजरतगंज चौराहा से निर्धारित समय के पश्चात् कोई यातायात मेफेयर, सुभाष/परिवर्तन चौक चौराहे की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात को हजरतगंज चौराहा से अशोक मार्ग होते हुये मीराबाई मार्ग, सप्रू मार्ग तिराहा, सिकन्दरबाग चौराहा से संकल्पवाटिका तिराहा, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा होते हुये अपने गंतव्य को जा सकेगा।

2.डी.एस.ओ. चौराहा से सिसेण्डी तिराहा के मध्य का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। यह प्रतिबन्धित समय 08.00 बजे से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा।

3.महानगर, निशातगंज की ओर से आने वाले यातायात संकल्पवाटिका तिराहे से हजरतगंज चौराहा, विधानसभा मार्ग की ओर नहीं जा सकेगा बल्कि यह यातायात संकल्प वाटिका तिराहे से बांए बैकुण्ठधाम, पीएनटी बालू अड्डा, गॉधी सेतु (1090) चौराहा, जियामऊ, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, एसएन ओबर ब्रिज कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगे।

4.गोमतीनगर, दैनिक जागरण से आने वाला यातायात सिकन्दरबाग से हजरतगंज की ओर नही आ सकेगा, बल्कि यह यातायात संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका तिराहा, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा से क्लार्क अवध तिराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

5.गोल्फ क्लब चौराहा से यातायात पार्करोड, हजरतगंज चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात पार्क रोड चौराहा से दाहिने मुड़कर नरही होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा। पार्क चौराहा से कोई यातायात डीएसओ चौराहा एवं हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगा।

6.जनपथ के पीछे से कोई यातायात जनपथ मार्केट होकर हजरतगंज बाजार नहीं जा सकेगा।

7.डनलप तिराहा एवं बैक आफ इण्डिया तिराहा होकर कोई यातायात अल्का तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात बैंक आफ इण्डिया तिराहा से लीला सिनेमा तिराहा होकर नवल किशोर रोड की ओर होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

8.लालबाग (नावेल्टी) चौराहा से किसी प्रकार के यातायात को मेफेयर तिराहा की ओर नही जा सकेगा, बल्कि कैपर रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा। कैपर रोड तिराहा से कोई यातायात बाल्मीकि तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात कैपर रोड तिराहा से हरिओम मन्दिर, निशंात हास्पिटल, कैसरबाग अमेरिकन लाइब्रेरी, बारादरी, परिवर्तन चौक होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

9.नरही/दैनिक जागरण चौराहा से मीराबाई तिराहा से होकर हजरतगंज चौराहे की ओर नहीं आ सकेगा, बल्कि यह यातायात को मीराबाई तिराहा से दाहिने सप्रू मार्ग तिराहा, सिकन्दरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

F- परिवर्तन चौक चौराहा, के0डी0सिंह बाबू स्टेडियम के आस-पास यातायात व्यवस्था

1.आई0टी0 चौराहा/कैसरबाग, चौक की ओर से आने वाला यातायात जो सुभाष चौराहा होकर के0डी0 सिंह बाबू स्टेडियम, हजरतगंज की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात सुभाष चौराहा से परिवर्तन चौक होकर कैसरबाग अशोक लाट चौराहा या क्लार्क अवध तिराहा या हनुमान सेतु से दाहिने सुशीला स्मृतिका संकल्प वाटिका, बैकुण्ठधाम तिराहा, पीएनटी, गॉधी सेतू (1090) चौराहा या सिकन्दरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।

2.प्रेस क्लब तिराहा से किसी भी प्रकार का यातायात डीएम आवास, हिन्दी संस्थान हजरतगंज की ओर नही जा सकेगा, बल्कि यह यातायात परिवर्तन चौक, चाइना बाजार निशात हास्पिटल होकर अपने गंतब्य को जा सकेगा।

3.चिरैया झील एवं मोतीमहल लान तिराहा से कोई यातायात स्टेट बैंक मुख्य शाखा होकर के0डी0 बाबू स्टेडियम, हिन्दी संस्थान की ओर नहीं जा सकेगा, बल्कि यह यातायात चिरैयाझील तिराहा से लक्ष्मण मेला बन्धा, सकंल्प वाटिका से बांए सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा या सहारागंज सिकन्दरबाग होकर अपने गंतव्य को जा सकेगा।

4.संकल्प वाटिका तिराहे से महानगर/निशातगंज की ओर से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें सिकन्दरबाग, हजरतगंज चौराहे की ओर नही आ सकेगी, बल्कि यह यातायात संकल्प वाटिका तिराहे से बांए बैकुण्ठ धाम तिराहा, पीएनटी, गॉधी सेतु (1090) चौराहा, गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग, लालबत्ती, कैन्ट होकर अपने गंतव्य जा सकेगी।

5.गोमतीनगर की तरफ से आने वाली रोडवेज/सिटी बसे गाधी सेतु (1090)/पीएनटी तिराहे से सिकन्दरबाग, हजरतगंज की ओर नही आ सकेगी, बल्कि यह गोल्फ क्लब, बन्दरियाबाग लालबत्ती, कैन्ट होकर या समतामूलक, आरआरबंधा, पेपरमिल तिराहा हनुमान सेतु, सुभाष चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी।

6.चारबाग से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें नत्था तिराहे से चारबाग रविन्द्रालय, के0के0सी0 राणा प्रताप, हुसैनगंज, कैसरबाग, विधान सभा, हजरतगंज की ओर नही आ सकेगी, बल्कि यह मवैया, आलमबाग, कुॅवर जगदीश, कैन्ट, लालबत्ती, बन्दरियाबाग, गोल्फ क्लब, गॉधीसेतु (1090) चौराहा, पीएनटी, सिकन्दरबाग चौराहा से दाहिने संकल्प वाटिका, सुशीला स्मृतिका, हनुमान सेतु सुभाष चौराहा होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी।

7.कैसरबाग की ओर से आने वाली रोडवेज/सिटी बसें रायल होटल, हुसैनगंज की ओर नही आ सकेगी, बल्कि यह बांसमण्डी चौराहा, चारबाग, नत्था, मवैया या क्लार्क अवध, हनुमान सेतु से दाहिने सुशीला स्मृतिका संकल्प वाटिका, पीएनटी, गॉधीसेतु (1090) चौराहा, बन्दरियाबाग चौराहा, लालबत्ती चौराहा, कैन्ट होकर अपने गंतव्य को जा सकेगी।

0Shares

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *