उत्तर प्रदेश

ASTRO:कैसा होगा आपका आजका दिन पंडित रवि शंकर शुक्ला ने बताया उपाय

जानिए पंडित रविशंकर शुक्ला से आज का राशिफल

2 नवंबर 2023
आप सभी के लिए पंडित रवि शंकर शुक्ला ने बनाया आज का पंचांग

विक्रम संवत 2080
कार्तिक मास कृष्ण पक्ष पंचमी
दिन बृहस्पतिवार
नक्षत्र आर्द्रा
चंद्र मिथुन राशि में स्थित
सूर्योदय प्रातः 6:16
सूर्यास्त सायं 5:23

 

अब जानिए पंडित रवि शंकर शुक्ला से अपना राशिफल और उपाय

मेष राशि-क्रोध न करे, कार्य में व्यवधान उत्तपन्न हो सकता है, हनुमान जी का ध्यान करें, मन में संतोष रखें।

वृषभ राशि- मानसिक प्रसन्नता रहेगी, कार्यों को बेहतर ढंग से कर पाएंगे, शत्रुओ से सावधान रहे, कार्य का बोझ रहेगा।

मिथुन राशि- धन संबंधी कार्य अनुभवी व्यक्ति की सलाह के बाद ही करें, परिवार में शांति का वातावरण रखे, पत्नी का विशेष ध्यान रखे।

कर्क राशि- धन लाभ के योग, स्वास्थ में परेशानी हो सकती है आंखो और गले से संबंधित , यात्रा से बचें कार्य में मन लगेगा।

सिंह राशि- पद प्रतिष्ठा में बढ़ोत्तरी होगी, किसी प्रियजन से शुभ समाचार मिलने के संकेत, परंतु आत्मसंयम रखे, पिता का सम्मान करें।

कन्या राशि- व्यापार से लाभ , निवेश का सही समय, धन लाभ के योग, शेयर मार्केट में फायदा हो सकता है।

तुला राशि- मन को शांत रखे, अपने किसी पुराने परिचित से भेट हो सकती है, धन खर्च पर नियंत्रण रखें, पेट से संबंधित परेशानी के योग हैं

वृश्चिक राशि- फिजूल खर्च से बचे, खान पान पर विशेष ध्यान दे, किसी को भी ऋण न दे, वाहन सावधानी से चलाएं ।

धनु राशि- मन में खुशी का वातावरण रहेगा, धर्म में आस्था का माहौल कानूनी क्षेत्र से परेसानी हो सकती है

मकर राशि- धन के योग कार्य क्षेत्र में सफलता के आसार ,नए रिस्तेदारो से भेंट संभव प्रसन्नता का माहौल रहेगा।

कुंभ राशि-सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी,भाई बांधव का ध्यान रखे, कार्य सिद्ध होने के योग हैं, प्रचुर मात्रा में धन के रास्ते मिलेंगे ।

मीन राशि- व्यक्तिगत संबंध सहायक होंगे, माता से स्नेह प्राप्त होगा, वाणी पर संयम रखें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button