उत्तर प्रदेशदेश-विदेशबस्ती

बस्ती जिले में पुलिस ने चोरी करने वाले गैंग को दबोचा

जनपद -बस्ती

रिपोर्टर- दिलीप कुमार- स्टार न्यूज़ भारत

पुलिस ने आभूषण साफ करने के बहाने चोरी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश

पुलिस ने आभूषण साफ करने के बहाने चोरी करने वाले गैंग का किया पर्दाफाश

 

पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी की निर्देश में चल रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान के अंतर्गत व अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी के निर्देशन में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज रामदेव तथा स्वाट टीम प्रभारी उमा शंकर त्रिपाठी व सर्विलांस टीम के तथा पुलिस टीम के संयुक्त कार्यवाही में व मुखबिर की खास सुचना पर धोखाधड़ी कर जेवर साफ करने के बहाने चोरी करने के आरोप में अभियुक्तों को चोरी के सामान सहित डमरूआ जंगल बक्साई पुल के पास गिरफ्तार कर जेल भेजा |

जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी नाम क्षेत्राधिकार सदर अनिल सिंह चौहान के मौजूदगी में पर्दाफाश करते हुए बताया की अभियुक्त गण भूपेंद्र शाह पुत्र स्वर्गीय सियाराम शाह निवासी भवानीपुर थाना भवानीपुर जिला पूर्णिया बिहार, संजय गुप्ता पुत्र सुरेंद्र गुप्ता निवासी गोविंदपुर थाना महेश कूट जिला खगड़िया बिहार, रंजन कुमार शाह पुत्र जागेश्वर शाह निवासी भैंस जिला थाना बरारी जिला कटिहार बिहार तथा मिथुन कुमार उर्फ मिथिलेश कुमार पुत्र पोदाडी शाह निवासी रामबाग थाना केहाट जिला पूर्णिया बिहार जो घूम घूम कर जेवर साफ करने के बहाने लोगों का जेवर बदल लिया करते थे या उसको किसी बहाने उलझा कर लेकर फरार हो जाते थे 3 सोने की अंगूठी,एक गले का चैन, एक कान का झाला, रियल मी, सैमसंग व लावा का मोबाइल, नंबर प्लेट, पांच पैकेट क्लीनिंग पाउडर, 1 लीटर कोलेस्ट्रॉल मोबाइल, एक-एक लिटर मोबाइल के दो डिब्बे में लिक्विड, 6 प्लास्टिक की छोटी बाल्टी दो प्लेट, जो पैकेट भैया क्लीनिंग पाउडर एक छोटा डम लिक्विड, दो बाइकों का कूटरचित नंबर प्लेट तथा चारों अभियुक्तों के पास से तलाशी में 2480 रुपए बरामद हुआ |

पूछताछ में बदमाशों ने स्वीकार किया कि अगस्त 23 में भेलवल थाना क्षेत्र नगर, तथा में में कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कटइया मैं भी हम लोगों ने घटना को अंजाम दिया था |

अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र चौधरी ने बताया कि अभियुक्तों के ऊपर थाना नगर, कप्तानगंज तथा वाल्टरगंज में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है |

पुलिस ने अभियुक्तों के ऊपर विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button