देश-विदेश

Israel-Hamas War: ‘एप्पल वॉच की मदद से मिला शव, लेकिन…’, पीड़ित पिता ने बयां की बेटी की दर्दनाक मौत की कहानी

नोवा संगीत समारोह में हमास आंतकियों द्वारा हत्या कर दी गई एक इजरायली-अमेरिकी महिला डेनियल के पिता ने कहा है कि उन्होंने अपनी बेटी के शव का पता लगाने के लिए ऐप्पल वॉच और उसके फोन के ट्रैकिंग फीचर का इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि गाड़ी की हालत इतनी खराब थी कि उसे देखकर कहा जा सकता है कि लगभग पांच-छह लोगों ने एक साथ उनपर गोली चलाई है।

हमास और इजरायल के बीच छिड़े युद्ध में अब तक हजारों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं और लगातार मरने वालों की संख्या में भी वृद्धि देखने को मिल रही है। दोनों देशों के बीच 10 दिन बाद भी युद्ध थमने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।इजरायली पीएम ने हमास आतंकियों को खत्म करने की कसम खाई है, तो वहीं हमास आतंकियों ने अब तक हार नहीं मानी है और लगातार लोगों को अपना बंधक बना रही है। हमास आतंकियों के कहर ने इजरायलियों को कभी न भूलने वाली यादें दे दी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button