गाजियाबाद-नगर आयुक्त ने ‘संभव’ जनसुनवाई में सुनीं नागरिकों की समस्याएं

नगर आयुक्त ने ‘संभव’ जनसुनवाई में सुनीं नागरिकों की समस्याएं
10 संदर्भ प्राप्त, संबंधित विभागों को त्वरित समाधान के निर्देश
गाजियाबाद।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा निगम अधिकारियों के साथ संभव जनसुनवाई कार्यक्रम के अंतर्गत नागरिकों की समस्याओं को गंभीरता से सुना गया।
जनसुनवाई के दौरान कुल 10 संदर्भ प्राप्त हुए, जिन पर नगर आयुक्त ने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही और शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
प्राप्त संदर्भों में सर्वाधिक शिकायतें निर्माण विभाग एवं जलकल विभाग से संबंधित रहीं। विवरण के अनुसार निर्माण विभाग से 3, जलकल विभाग से 3, टैक्स विभाग से 1, स्वास्थ्य विभाग से 2 तथा अन्य विभाग से 1 संदर्भ प्राप्त हुआ।
नाली, सड़क, जलापूर्ति और सफाई से जुड़ी समस्याएं प्रमुख
जनसुनवाई में गोविंदपुरम क्षेत्र से नाली निर्माण, लाल कुआं क्षेत्र से नालियों की सफाई, महाराजपुर साहिबाबाद से जलापूर्ति, भोपुरा क्षेत्र से सड़क निर्माण तथा पटेल नगर से श्वान (कुत्तों) से संबंधित समस्या के संदर्भ सामने आए।
नगर आयुक्त के निर्देश पर संबंधित विभागों द्वारा मौके पर टीम भेजकर कार्यवाही प्रारंभ करा दी गई।
अधिकारियों को समाधान में तेजी लाने के निर्देश
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक ने स्पष्ट कहा कि संभव में प्राप्त प्रत्येक शिकायत का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए।
कार्यक्रम में अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव, प्रभारी उद्यान डॉ. अनुज, प्रभारी संपत्ति पल्लवी सिंह सहित संबंधित विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।



