गाजियाबाद नगर आयुक्त विक्रमादित्य मालिक के नेतृत्व में भव्य रूप से आयोजित हुआ “शताब्दी संकल्प @2047” का कार्यक्रम

रितेश श्रीवास्तव-ऋतुराज
🌟 भव्य रूप से आयोजित हुआ “शताब्दी संकल्प @2047” का कार्यक्रम
उद्योग, शिक्षा और खेल जगत के प्रतिनिधियों ने दिए समृद्ध गाजियाबाद के लिए सुझाव
गाजियाबाद।
नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में गाजियाबाद नगर निगम द्वारा “समृद्धि शताब्दी पर्व” के अंतर्गत शताब्दी संकल्प @2047 का भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नगर आयुक्त द्वारा गाजियाबाद की 2047 तक की विकास रूपरेखा प्रस्तुत करने से हुई। उन्होंने बताया कि नगर निगम शहर को आत्मनिर्भर और प्रदूषणमुक्त बनाने की दिशा में कई परियोजनाओं पर कार्य कर रहा है।

नगर आयुक्त ने बताया कि नगर निगम द्वारा संचालित मल्टी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, सीनियर सिटीजन केयर सेंटर, एनिमल बर्थ कंट्रोल सेंटर, डिजिटल लाइब्रेरी, जल संरक्षण मुहिम, बायोडायवर्सिटी पार्क, उपवन योजना, CM ग्रिड, ब्लूमबर्ग मेयर चैलेंज, ग्रीन म्युनिसिपल बॉन्ड, बायो CNG प्लांट, कार्बन क्रेडिट प्रोजेक्ट, तालाब पुनरुद्धार योजना, स्वच्छ मोहल्ला स्क्वाड, रीसाइक्लिंग सेंटर, इंटीग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम सहित अनेक योजनाएं गाजियाबाद को “विकसित नगर” की दिशा में आगे बढ़ा रही हैं।
कार्यक्रम में नगर निगम द्वारा शहर को धूल एवं प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए अपनाई जा रही आधुनिक तकनीक का भी प्रदर्शन किया गया। साथ ही जल संकट और प्रदूषण नियंत्रण के लिए निगम द्वारा चल रही योजनाओं की जानकारी दी गई — जिसमें तालाबों का जीर्णोद्धार, रेन वाटर हार्वेस्टिंग और वायु गुणवत्ता सुधार अभियान प्रमुख हैं।
💬 हर वर्ग को होना होगा एकजुट — महापौर सुनीता दयाल
महापौर सुनीता दयाल ने कहा कि “विकसित गाजियाबाद के लिए हर वर्ग को एकजुट होकर काम करना होगा। नगर निगम 2047 तक आत्मनिर्भर और समृद्ध गाजियाबाद के निर्माण हेतु संकल्पित है।”
उन्होंने कहा कि नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे कार्यों में जनसहभागिता ही शहर के विकास की सबसे बड़ी ताकत है। महापौर ने उपस्थित नागरिकों से “शताब्दी संकल्प @2047” से जुड़ने और अपने सुझाव साझा करने की अपील की।
🎓 उद्योग, शिक्षा और खेल जगत से आए सुझाव
कार्यक्रम में पार्षद संजय सिंह, उद्योग जगत से अतुल जैन एवं संजय सचदेवा, खेल जगत से डॉ. ऋचा सूद, शिक्षा जगत से डॉ. विपिन प्रधानाचार्य, तथा इंद्रजीत सिंह टीटू, एडवोकेट संजीव त्यागी, पार्षद गौरव सोलंकी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
सभी ने आत्मनिर्भर गाजियाबाद के निर्माण के लिए अपने विचार एवं सुझाव साझा किए।

🌿 सस्टेनेबल डेवलपमेंट की दिशा में गाजियाबाद नगर निगम अग्रसर
नगर आयुक्त ने कहा — “नगर निगम शहर को मजबूती देने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और संसाधन पुनर्चक्रण की दिशा में कार्यरत है। हमारा लक्ष्य 2047 तक गाजियाबाद को पूर्ण रूप से आत्मनिर्भर और समृद्ध शहर बनाना है।”
अपर नगर आयुक्त जंग बहादुर यादव और अवनींद्र कुमार ने महापौर व नगर आयुक्त का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन भी किया।
गाजियाबाद नगर निगम आने वाले दिनों में सभी वार्डों में “शताब्दी संकल्प 2047” के तहत विशेष कार्यक्रम आयोजित करेगा, ताकि शहर का हर नागरिक इस संकल्प का सहभागी बन सके। 🌆



