लखनऊ- नगर आयुक्त ने जोन 6 का किया निरीक्षण-गंदगी देख भड़के- SFI का वेतन रुका

नगर आयुक्त का औचक निरीक्षण — चौक काली जी वार्ड में लापरवाही पर बरसे गौरव कुमार, जिम्मेदारों पर त्वरित कार्रवाई
लखनऊ। स्वच्छता व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त गौरव कुमार ने मंगलवार सुबह जोन-6 के चौक काली जी वार्ड में औचक निरीक्षण किया — और लापरवाही देख भड़क उठे। सराय माली खान रोड, अब्दुल अजीज रोड, टंडन जी फव्वारा और अखबारी गेट ढाल पर समय से झाड़ू न लगने और जगह-जगह कूड़े के ढेर मिलने पर उन्होंने (स्थल) पर ही सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने संबंधित एसएफआई का वेतन रोकने का आदेश जारी किया और कार्यदायी संस्था बालाजी ट्रेडर्स पर ₹5000 का जुर्माना ठोका। वहीं C&D वेस्ट मिलने पर नगर अभियंता को कारण बताओ नोटिस थमा दिया गया। विक्टोरिया स्ट्रीट पर सफाई व्यवस्था दयनीय पाए जाने पर एलएसए संस्था पर ₹10,000 का जुर्माना लगाया गया।
गौरव कुमार ने चेतावनी दी कि—
“डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण और साफ-सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जो अधिकारी या संस्था काम में ढिलाई करेगी, उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई तय है।”
उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि वार्डों में दैनिक फीडबैक और निरंतर मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए ताकि स्वच्छ लखनऊ अभियान को और गति मिले।
निरीक्षण के दौरान पार्षद अनुराग मिश्रा ‘अन्नू’, जोनल अधिकारी मनोज यादव, तथा नगर निगम के अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। नगर आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि “जहाँ लापरवाही मिलेगी, वहीं कार्रवाई होगी — सफाई में समझौता नहीं।”



